बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया के बसारी पंचायत से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनेश से हुई। दिनेश कहते है कि सभी उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लेना आवश्यक है। इन्होंने टीम बुलाकर लोगो का टीकाकरण करवाए। इन्होने भी कोरोना टीका का तीनों डोज़ ले चुके है

बिहार राज्य के गया जिला मानपुर प्रखंड से सुनील मांझी मगह मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय महिला निवासी से कोरोना टीकाकरण के बारे में बात कर रहे हैं। जहाँ महिला ने बताया कि कोरोना टीका लगाने से हमारा समाज और देश दोनों सुरक्षित रहेगा इसलिए हमें कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए

बिहार राज्य के गया जिला के बोधगया से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, सरकार द्वारा कोरोना का टीका जो निकला गया है वो बिलकुल सुरक्षित है सभी को ये टीका लेना चाहिए। कोरोना टीका के प्रति जो अफवाह है उस पर यकीन नहीं करना चाहिए

बिहार रजय के गया जिला के बोधगया से देवानन्द मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने करो का दोनों टेका लगवा लिया है। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जो टीका दिया जा रहा है वो बिलकुल सुरक्षित है। सभी लोगो को कोरोना का टीका लेना चाहिए

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील माँझी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शोभा कुमारी से हुई। शोभा कहती है कि उन्होंने कोरोना टीका का पहला डोज़ ले चुके है लेकिन पहला डोज़ लेने के बाद मिला पत्र खो गया था जिस कारण दूसरा डोज़ नहीं ले पाए। इनके अनुसार कोरोना का टीका लेना सही है,सभी को लेना चाहिए ।

बिहार के मगध से मगध विश्वविद्यालय के स्कॉलर शिव परशाद दास मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, मगध मोबाइल वाणी की बैठक मानपुर प्रखंड के सनौढ पंचायत के अंतर्गत दोहरी गांव में ग्रामीणों, जीविका दीदी, वाद सदस्यों के साथ इन्होने किया तथा ीइन लोगों से बात कर के जानकारी मिली की मोबाइल वाणी की अहम् भूमिका होगी ग्रामीणों की आवाज़ को सम्बंधित अधिकारियों तक पहुंचाने में, तथा पर्थीभा को उभारने में. और सरकारी योजनाओं को धरातल पर लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी मोबाइल वाणी से.