शहर में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए डोलची बनाना, खेत में कुदाल चलाना, बीज बोना, जैविक खेती के तरीके सीखना एक नया अनुभव होता है। यह अनुभव उन्होंने बेटावर, बच्छांव स्थित विद्याश्रम दी साउथ प्वाइंट स्कूल परिसर में आयोजित पर्यावरण का जश्न कार्यक्रम में किया। इस अनोखे कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खाद बनाना सीखा, ग्राम शिल्प के तहत मिट्टी के बर्तन, चारपाई बनाने की विधि जानी। स्कूल निदेशिका डॉ. नीता कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान प्रिंसिपल जयंती मिश्रा, हर्षिता वाडिया, मंजू सचदेवा आदि मौजूद थीं।

कौशल विकास योजना के तहत फुलवरिया स्थित ग्रमोदय आईटीआई कालेज में युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया गया। ताकि स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें। आईटीआई कॉलेज के निदेशक ने बताया कि ग्रामोदय आईटीआई का हमेशा प्रयास है कि जितने भी बच्चे हैं उनका कौशल विकास कर सशक्त बनाया जाए।

लोक चेतना समिति द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनाक 19 से 24 जनवरी तक चलाये जा रहे अभियान के पहले दिन आज चिरईगाँव स्थिति कार्यालय पर बलिकाओ के लिए 'जीवन कौशल एवम डिजिटल लर्निंग' बिषय पर महिलाओ एव किशोरियो के साथ प्रशिक्षण हुआ। सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री ओमप्रकाश यादव ने अभियान का शुभारम्भ करते हुये बालिकाओं के उज्ज्वल सफल जीवन के लिये मार्गदर्शन किया।

करसड़ा में एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर का रास्ता साफ एक छत के नीचे युवाओं को 52 तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी एमएसएमई सचिव ने एडमिनिस्ट्रेशन को भेजा पत्र