बिहार राज्य के किशनगंज जिले से तपन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बहादुरगंज प्रखंड निवासी रोहित सिन्हा से कोविड वैक्सीन विषय पर साक्षात्कार लिया।रोहित सिन्हा ने बताया कि इन्होने अपना वैक्सीन का तीनों डोज लगवा लिया है और इनको कोई दिक्कत नही हुई। कोविड वैक्सीन से जुड़ी सभी अफवाहें गलत है

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से तपन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज बालुवाड़ी निवासी संजय मुर्मू से कोविड वैक्सीन विषय पर साक्षात्कार लिया।संजय मुर्मू ने बताया कि इन्होने अपना कोविड वैक्सीन का तीनो डोज लगवा लिया है। वैक्सीन से जुड़ी सभी अफवाहें गलत है और सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड से सयफ अफजल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अबुजर से बातचीत की।बातचीत में अबुजर ने बताया कि उनका वैक्सीन का दोनों डोज़ पूरा हो चुका है साथ ही उन्होंने बताया कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी अफवाहे गलत हैं

बिहार राज्य के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के वार्ड संख्या 01 से मोo शायक अफ़ज़ल मोबाइल वाणी के माध्यम से इकराम आलम से बातचीत किए। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना के तीनों डोज़ ले लिए हैं और उन्होंने कोरोना से जुड़ी अफवाहों के बारे में बताया की कोरोना वायरस पर यह सारी बात गलत है आप लोग बिना डरे वैक्सीन ले सकते हैं।

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी विभिन्न पदों पर वेतमान 21700-Rs.69100/- कार्य करने के लिए इच्छुक हैं। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी के लिए 100/- रुपए रखा गया है। साथ ही एससी, एसटी और महिला के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन https://ssc.nic.in/  ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान भर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 30 नवंबर 2022 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।धन्यवाद !

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्य ने मोबाईल वाणी के माध्यम से ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 की निवासी मीना से बातचीत के दौरान पूछा कि कोविड टीकाकरण से डरने की जरूरत है? या फिर टीकाकरण करवा कर समुदाय को सुरक्षित करना ज्यादा बेहतर?सवाल का जवाब देते हुए मीना ने बताया कि कोविड टीकाकरण से डरना नहीं है। बल्कि टीकाकरण करके अपने समाज को सुरक्षित करना है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्य ने मोबाईल वाणी के माध्यम से ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 की निवासी सुजल से बातचीत के दौरान जानना चाहा कि उनके समुदाय के लोग कोविड टीकाकरण के बारे में क्या सोचते हैं?सुजल ने बताया कि उनके समुदाय के लोग कोविड टीकाकरण के बारे में सही सोचते हैं। टीकाकरण सबको करना चाहिए। टीका बिलकुल सुरक्षित है।

किशनगंज शहर के डेमार्केट चौक पर आए दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल डेमार्केट चौक पर टोटो, टेम्पो सहित अन्य वाहन यततत्र खड़े रहते है जिससे वाहनों को आने जाने के दौरान व्यवस्तम समय के दौरान जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।वहीं गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगो ने बताया कि नगर परिषद को चौक पर अतिक्रमण अभियान चलाना चाहिए ताकि इस समस्या से स्थायी निदान मिल सके।वहीं वाहनों के पार्किंग को लेकर भी कदम उठाना चाहिए।

किशनगंज शहर के गली मुहल्ले रौशन होने के बजाय अंधकार में डूबे रहते हैं। जिससे चोर उचक्कों का डर लोगों को सताता रहता है।अंधकार के कारण हाल ही में मुहल्ले में लोगों के मोबाइल व चेन छिनतई की घटना घट चुकी है। नगर परिषद की ओर से शहर के वार्डों में एलईडी लाइट लगाया गया था।जिसमें से कई जगहों पर लाईट खराब हो गए। जिससे अंधेरा छाया रहता है।

किशनगंज जिले के जिला परिषद के सभागार में धान अधिप्राप्ति की तैयारियों की समीक्षा डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धान की खरीदारी विभागीय गाइडलाइन के अनुसार ही करें। साथ ही कहा कि.. किसान से धान खरीदने के 48 घंटे के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें।अब किसान पैसे के लिए घबराये नहीं पैसा 24 घंटे में मिल जायेगा।