किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के वार्ड नo 05 असुरा में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 2 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पलसा में भारत नेपाल सीमा बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने दो तस्करों को पकड़ा यह तस्कर बाइक पर खाद लेकर इंडिया से नेपाल की ओर जा रहे थे यह कुल मिलाकर 5 तस्कर थे जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया तीन तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा यह तस्कर खाद की बोरियां को तस्करी कर नेपाल ले जा रहा था जिसके 15 बोरियां को जप्त किया और इतना ही नहीं 5 मोटरसाइकिल को भी जब किया अक्सर हमारे प्रखंड में यूरिया जैसे खादों का शॉर्टेज रहता है किसानों को खाद नहीं मिल पाता है इसके बावजूद इंडिया से तस्करी कर खाद की बोरियां नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था बॉर्डर पर ही उसे पकड़ लिया गया
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के तैयबपुर रेलवे स्टेशन एक जमाने में सभी सुविधाओं से लैस रहने वाला तैयबपुर रेलवे स्टेशन ग्रेड बी के अंतर्गत आता था।सिलीगुड़ी-कटिहार रेलखंड की दोनों ओर की 18 ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था। लेकिन वर्तमान में महज तीन पैसेंजर ट्रेन का ही ठहराव हो रहा है।बताते चलें कि सिलीगुड़ी कटिहार रेल खण्ड स्थित तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर छोटी लाइन की ट्रेनें चलती थी।अब स्थानीय लोगों को आवागमन के लिए दूर का रेलवे स्टेशन या तो बस से ही सफर करना पड़ रहा पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है की अधिक से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव स्टेशन में हो।
दिघलबैंक:- नेपाल में आम चुनाव के मद्देनजर दिघलबैंक में समन्वय समिति की बैठक हुई, दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मैत्रीपूर्ण वातावरण में सामारिक मामलों पर चर्चा हुई, मीटिंग में दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि भारत और नेपाल का बेहद मजबूत और अतुलनीय है, नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले आम चुनाव के मौके पर सरहद पार से पूरा प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इस बैठक में भारत के तरफ से पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू,अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद, एसएसबी 41बीएन, 12बीएन, 19बीएन के समादेष्टा और बीएसएफ मुख्यालय के उप समादेष्टा उपस्थित थे। नेपाल के तरफ से झापा और मोरंग जिला के मुख्य जिला अधिकारी के साथ साथ पुलिस अधीक्षक, अपर सीडीओ, डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर, चीफ कस्टम एडमिनिस्ट्रेटर शामिल हुए।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ठाकुरगंज नगर के वार्ड नंबर 3 में रहने वाली आयशा से कोरोना वैक्सिन विषय पर साक्षात्कार लिया। आयशा ने बताया कि कोरोना वैक्सिन सुरक्षित है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्या ने मोबाईल वाणी के माध्यम से ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी श्रृष्टि से गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लेना चाहिए या नही ,इस सम्बन्ध में साक्षात्कार लिए ।श्रृष्टि ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को घबराना नहीं चाहिए और बिना डरे वैक्सीन लेना चाहिए।
किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी प्रथमिक विद्यालय के समीप सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने के कारण स्कूल जानेवाले बच्चों सहित आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। कई दिनों से यह समस्या बनी है। लेकिन नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। नाला का गंदा पानी के दुर्गन्ध से लोगों का आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की पहल की जाए।
कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय विशनपुर में लगा चापाकल कई महिनों से खराब पड़ा हुआ है। विद्यालय का चापाकल खराब रहने के कारण छात्र एवं छात्राओं को पानी पीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे कि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित नामंकित बच्चों को इस चापाकल के खराब होने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया एक्सिलेटर सीढ़ी स्थानीय रेल अधिकारी की मर्जी से चलता है।हर समय इसके नहीं चलने से रेल यात्रियों को इसका फायदा नहीं नजर आ रहा है। क्योंकि एक्सिलेटर सीढ़ी ज्यादातर ट्रेन आने के समय बंद ही रहता है। यात्रियों की मांग की एक्सिलेटर सीढ़ी को सुचारू रूप से चलाया जाए।