माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
किशनगंज जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अति महत्त्वाकांक्षी यूडीआईडी परियोजना के तहत सूबे में जिले के सदर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांगजनों का जांच कर यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में सदर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया दिव्यांगता जांच शिविर में 24 दिव्यांगों का जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
किशनगंज जिले में अब फाइलेरिया से ग्रस्त हाथीपांव मरीज भी दिव्यांग की श्रेणी में आएंगे।स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल कर सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने की कवायद शुरू की है। इसमें मुख्य रूप से मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिलाने की योजना को शामिल किया गया है।इस योजना के तहत फाइलेरिया नियंत्रण विभाग द्वारा हाथीपांव प्रभावित मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले में डीडीसी - सह-प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता के द्वारा डीआरडीए स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा सुरक्षा, दिव्यांगजन कोषांग और जिला कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
ठाकुरगंज प्रखंड के चुरलीहाट स्थित ग्राम पंचायत बेसरबाटी के पंचायत सरकार भवन में 0-18 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए जांच -सह- मूल्यांकन के आधार पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यूडीआईडी) कार्ड बनाने के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डेरामारी व आसपास के दर्जनों दिव्यांगजनों ने मौके पर पहुंच अपना यूडीआईडी कार्ड बनवाया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनामुल हक ने बताया कि शिविर के माध्यम से 32 दिव्यांगजनों का जांच किया गया। दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र निर्गत किया।
किशनगंज जिले में हाथीपांव के मरीजों को भी दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल किया जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरसक प्रयास किया गया। यह यूआईडी नंबर प्रमाण पत्र धारक को केंद्र और राज्य सरकार के अनुसार उपलब्ध सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा। जिले में जितने भी मरीज हाथीपांव से ग्रसित हैं उनसभी मरीजों की पहचान कर उन्हें गंभीरता के आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
किशनगंज जिला के सभी प्रखंडों में तिथिवार प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किशनगंज प्रखंड में 16 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक, बहादुरगंज प्रखंड में 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक,कोचाधामन प्रखंड में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक, दिघलबैंक प्रखंड में 06 मई से 10 मई 2023 तक, ठाकुरगंज प्रखंड में 11 मई से 15 मई 2023 तक तथा टेढ़ागाछ प्रखंड में 16 मई से 19 मई 2023 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।