कृमि से बचाने के लिए सरकारी एवं निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सोमवार को बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि सोमवार को प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टप्पू, धनतौला, हरवाडांगा सहित सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल का दवाई खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्या ने मोबाईल वाणी के माध्यम से ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी श्रृष्टि से गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लेना चाहिए या नही ,इस सम्बन्ध में साक्षात्कार लिए ।श्रृष्टि ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को घबराना नहीं चाहिए और बिना डरे वैक्सीन लेना चाहिए।

प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ एवं संवेदनशील बनाने के निमित क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण एवं उसकी समीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को तीन पंचायतों का अधिकारियों ने दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी मनन राम ने जागीर पदमपुर पंचायत,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने तुलसिया और जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने धनतोला पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इस क्रम में डीडीसी मनन राम ने जागीर पदमपुर पंचायत में आंगनबाड़ी,जनवितरण की दुकान, पैक्स गोदाम, मनरेगा, जल- नल,गली- नली,विद्यालय सहित पंचायत में चल रहें अन्य सरकारी योजनाओं का जांच करते हुए उसकी रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में आवास निर्माण कार्य का समीक्षा करते हुए लाभार्थियों से समय सीमा पर आवास कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में रबी महाअभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण का लाभ लेकर किसान करेंगे वैज्ञानिक तरीकों से खेती।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के वार्ड दो के बहादुरा बस्ती में बीते कई सालों से ग्रामीण सड़क नहीं होने से लोगों को हो रही है समस्या आपको बता दें कि लोगों को आने जाने की समस्या से जूझ रहे हैं यही नहीं ग्रामीण इस समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय में जा पहुंचे इतना ही नहीं अंचलाधिकारी ने बहादुरा बस्ती पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण

दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतला के लोग एक ऐसी समस्या से कई सालों से जूझ रहे हैं जिस पर कोई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन इस पर करी ध्यान नहीं दे पा रही है आपको बता दें कि हर बार की तरह एक बार फिर नेपाल से जंगली हाथियों का झुंड इंडिया में प्रवेश किया और धनतला के इलाकों में घुस गया देर रात को हातियां घुसने से गांव में अफरा-तफरी मच गई यही नहीं हर बार किसानों का फसल यह जंगली हाथी आ बरबाद कर देती है ऐसी समस्या से किसान बहुत समय से जूझ रहे हैं

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के वार्ड 11 से मनीष कुमार सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से समर कुमार दास से कोरोना से बचाव के संदर्भ में खास बातचीत किया। समर कुमार ने बताया कि हमें मार्क्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।समय-समय पर हाथ धोना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और वैक्सीनेशन अवश्य करनी चाहिए।

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित ई किसान भवन में रबी महाअभियान को लेकर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज उप परियोजना निदेशक प्रिय रंजन,सहायक निदेशक ओम प्रकाश आदित्य,सहायक तकनीकी प्रबंधक ननकेश कुमार,बीडीओ किशोर कुणाल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का जल जीवन हरियाली को अपनाते हुए बुके के जगह एक एक हरा पौधा देकर स्वागत किया गया।

*दिघलबैंक:-* प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित ई किसान भवन में रबी महाअभियान को लेकर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज उप परियोजना निदेशक प्रिय रंजन,सहायक निदेशक ओम प्रकाश आदित्य,सहायक तकनीकी प्रबंधक ननकेश कुमार,बीडीओ किशोर कुणाल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का जल जीवन हरियाली को अपनाते हुए बुके के जगह एक एक हरा पौधा देकर स्वागत किया गया।

दिघलबैक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत के पलसा घाट कनकाई नदी पर ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। बताते चलें कि यह चचरी पुल आसपास के 6000 लोगों का आने जाने का साधन है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यहां पक्की पुल का निर्माण हो।