किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 में नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे कई जगह नल टूट गया है तथा पाईप भी फट गए है जिससे शुद्ध पेयजल नही मिलता है जिस कारण ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है फ़टे पाईप तथा टूटे नल को सही कराने की मांग।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में पक्की सड़क न होने के वजह से ग्रामिण है काफी परेशान वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से है उनके गाँव मे कभी भी पक्की सड़क नही बना है जिससे बरसात के दिनों में वहाँ के ग्रामिणो को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है पक्की सड़क की मांग।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गोवा वाली पंचायत वार्ड नंबर 1 में परने वाली शांति चौक से सरवन चौक जाने वाली सड़क में पुल के पास बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे लोगों को आवाजाही में डर लगा रहता है खासकर ठंड के दिनों में कौन सा रहता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है लोगों की मांग है कि इस गड्ढा को जल्द से जल्द भरा जाए।

बिहार राज्य के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गुवाबारी पंचायत वार्ड नंबर 01 के सरवन चौक से शांति चौक जाने वाली सड़क के बीच पढ़ने वाली उत्तर बस्ती नामक गांव में सड़क नहीं होने से लोग परेशान हैं जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग कर रहे।

महेशबथना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या बारह के झिंगाकाटा प्रमुख टोले में स्थापित नल-जल योजना फेल हो गया है।स्थानीय लोगों ने नल-जल योजना से जुड़ा बोरिंग,आइ आर पी मशीन, टावर टंकी, एवम सर्विस पाइप के अलावे कोलोरिंग एवम डोपिंग पंप से जुड़ा कार्य प्राक्कलन और गुणवत्ता को नजर अंदाज कर कार्य संपादित करने का मामला उठाकर जांच की मांग किया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लोग स्वच्छ पानी के जगह आयरन युक्त पानी की आपूर्ति से परेशान हो गये हैं।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत सफीक आलम जी के घर मे नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल सफीक आलम जी से बात करने पर यह पता चला कि उनके घर का नल 1 महीने पहले टूट गया है लेकिन अभी तक ठीक नही किया गया है जिससे सफीक आलम जी है काफी परेशान कर रहे है टूटे नल को सही कराने की मांग।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चिकाबारी नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे सड़क बनने के कुछ ही समय बाद से ही सड़क का हाल जर्जर होना शुरू हो गया था लेकिन महम्मत न हो पाने के वजह से सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामिण काफी परेशान कर रहे है सड़क महम्मत कराने की मांग।

बहादुरगंज को एनएच 327ई फसादी चौक तक जाने वाली बागीपथ बीते एक दशक से जर्जर स्थिति में है। जिसमें आवाजाही काफी मुश्किल हो गया है। सिलीगुड़ी जाने वाली एनएच 327ई को बहादुरगंज बाजार से बाईपास जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क को वर्षों से उद्धारक की तलाश है। लोगों की मांग है कि सड़क का नवनिर्माण किया जाए।

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय की हृदय स्थली का यह सड़क इतना जर्जर और गड्ढे में तब्दील है, जिसपर आवागमन करना किसी जोखिम से कम नहीं है।नाला का अभाव तथा सड़क निर्माण में अनियमितता के कारण सड़क का पीसीसी तथा कालीकरण जर्जर स्थिति में है। जहां बरसात के दिनों में पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी तो उठानी ही पड़ती है, सुखाड़ के मौसम में भी आवाजाही करना मुश्किल है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का मरम्मती कार्य किया जाए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बनगमा नामक गाँव मे नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे शुद्ध पेयजल शुरू में 2 महीने तक सही दिया जाता था लेकिन अब नही दिया जाता है जिससे वहाँ के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है शुद्ध पेयजल देने की मांग।