किशनगंज जिले के उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिलांतर्गत राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायत के मुखियागण,पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित सरकारी सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण -सह- बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन डीडीसी , डीपीआरओ और उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से राजकीय नलकूप के बारे में बताया गया एवं लघु जल संसाधन विभाग द्वारा नलकूप मरम्मती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी नलकूप का रख रखाव पंचायत स्तर से किया जाना है।मरम्मती हेतु व्यय का वहन विभाग करेगा। एतद कार्य के अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर डीडीसी की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित किया गया है। बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता द्वारा लघु सिंचाई के अभियंता/टीम को निदेेश दिया गया कि सातों प्रखंड में जाकर मुखिया और बीपीआरओ के साथ बैठक करते हुए नलकूपों के सफल संचालन का सर्वे कर लें और आवश्यकतानुसार नलकूपों को ठीक कराने का निदेश दिया गया। विभागीय संकल्प के आलोक में सभी मुखिया जी को ग्रामसभा करते हुए ग्रामसभा द्वारा नलकूपों के संचालन के लिए ऑपरेटर का मानदेय तय करके उसकी नियुक्ति करने के बारे में बताया गया। नलकूपो से पटवन शुल्क लगाने का अधिकार पंचायत को होगा। साथ ही पंचायत के द्वारा ही बिजली का भुगतान किया जाएगा। बैठक में बिंदुवार प्रक्रिया बताते हुए व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने की जानकारी और कोई नलकूप खराब हो यदि 15 लाख से ज्यादा हो, तो टेंडर के द्वारा तथा 15 लाख से कम हो तो विभाग के द्वारा ठीक करवाने की प्रक्रिया बताया गया। प्रथम फेज में 125 पंचायत में 500 ट्रांसफार्मर लग गया है , शेष आवेदन अगले फेज में होगा।बैठक में नए सर्वे कराकर प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।_

किशनगंज के बहादुरगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहागड़ा हाट में "पुलिस पिकेट" निर्माण किया गया/ जिसका आज किशनगंज पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इनामुल हक मैगनु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घटान किया। मौके पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, जिला परिषद सदस्य नाजिम आलम, मुखिया तौफीक आलम सहित अन्य पुलिस बल व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

किशनगंज पर्यटन विभाग बिहार द्वारा 07 अक्टूबर को जारी रेडी रेकनर 2 में किशनगंज के चाय और अनानास को स्थान मिला है। पर्यटन के दृष्टिकोण से ठाकुरगंज और पोठिया का उल्लेख कर यहां के चाय की खेती के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही इन स्थलों पर पहुंचने और पर्यटकीय सुविधाओं को भी दर्शाया गया है। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि किशनगंज में पर्यटन को बढ़ावा देने में रेडी रेकनर 2 के पेज 72 और 74 (पर्यटन विभाग द्वारा विमोचित) के माध्यम से किशनगंज की प्रमुख पहचान चाय व अनानास से लोग रु ब रू होने के लिए आकर्षित होंगे। साथ ही पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यद्यपि जिला में अबतक कोई भी अधिसूचित पर्यटन स्थल नहीं है तथापि जिला प्रशासन किशनगंज में पर्यटन के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।_

Transcript Unavailable.

ठाकुरगंज प्रखंड में बारिश में हुएं लाखों के फसलों के नुकसान का जांच करने का डीएम ने दिया आदेश, अनुमंडल पदाधिकारी,ज़िला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज, जांच करके जिला पदाधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्ट।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

किशनगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, मानदेय और सुविधा बढ़ाने की मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल जारी, टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन |

किशनगंज हवाई अड्डा की सूरत बदलने वाली है। इस बाबत डीएम तुषार सिंगला ने खगड़ा पहुंच कर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया है। इस मौके पर उन्होंने हेलीपैड, रनवे, सेफ हाउस और बाउंड्री वॉल की मरम्मती के लिए भवन निर्माण प्रमंडल और पथ निर्माण के अभियंता से जानकारी ली। हवाई अड्डा के रनवे पर कार्पेट कर मरम्मती के लिए निविदा प्रकाशित की गई है,जो 09 अक्टूबर को खुलेगा। इसके अलावा संवेदक को विभागीय स्तर से कार्य आवंटन कर एक माह में रनवे मरम्मती कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। हवाई अड्डा के सेफ हाउस की मरम्मती भवन प्रमंडल के स्तर से किया जाएगा। हवाई अड्डा निरीक्षण के दौरान डीएम ने रनवे की मरम्मती शीघ्र पूर्ण कर हवाई अड्डा को चालू हालत में करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को दिया।निरीक्षण के समय जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

किशनगंज एसडीएम लतीफुर्रह्मान अंसारी का रात के अंधेरे में ताबड़तोड़ निरीक्षण, सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण के बाद चेक प्वाइंट का लिया जायजा, रामपुर चेक प्वाइंट पर पंजी संधारण से लेकर वाहन चेकिंग तक की ली जानकारी