राजस्थान के टोंक से पूनम कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा हाँथ धुलाई दिवस मनाया गया। जो छोटे बच्चों में अच्छी आदत लाने को प्रोत्साहित करता है। संस्था द्वारा जो गतिविधि कराई जाती है वह इनके लिए सहयोगपूर्ण होती है

हुजूरपुर के बहरैत से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे है और पुरे विश्व में हैंडवॉशिंग डे मनाया जा रहा है। अगर हम अपने जीवन में हाथ धोने की आदत को अपना ले तो निमोनिया ही नहीं बल्कि चालीस प्रतिशत तक बीमारियों से बच सकते है। आज ऐसा है समय जब हाथ को साबुन से धोना बहुत जरुरी होता है जैसे शौच करने के बाद ,बच्चे का मल साफ़ करने के बाद ,खाना बनाने से पहले,खाना खिलाने या परोसने से पहले या खाना खाने से पहले। अगर इन सब बातो पर गौर करते हुए हाथो को धोया जाय तो हम अपने बच्चे व परिवार को निमोनिया व अन्य बीमारियों से बचा सकते है।

Transcript Unavailable.

राजिस्थान राज्य के टोंक जिला से उज्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह काम करने से पहले या खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोती हैं।

Transcript Unavailable.

मोबाइल वाणी के माध्यम से रिम्पल बनो जो कि हॉउस वाइफ के साथ सह एक निजी शिक्षक हैं बताती हैं कीं वह लगभग पांच महीने से नीमो वाणी सुन रही हैं और उन्हें नीमो वाणी के लक्षण ,बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी मिली। निमोनिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जरुरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उनके बच्चें को कोई किस्म की दिक्कत होती है तो वह आशा के पास जाती हैं अस्पताल ले कर जाती हैं दिखाती हैं ,तो वह बताया जाता है कि अपने हाथों को साफ़ से धो कर बच्चे को खाना खिलाएं और खाना बनाते समय बच्चे को धुएं से बचाये क्यों की इससे से बच्चे को निमोनिया होने का खतरा बना रहता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.