हुजूरपुर के बहरैत से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे है और पुरे विश्व में हैंडवॉशिंग डे मनाया जा रहा है। अगर हम अपने जीवन में हाथ धोने की आदत को अपना ले तो निमोनिया ही नहीं बल्कि चालीस प्रतिशत तक बीमारियों से बच सकते है। आज ऐसा है समय जब हाथ को साबुन से धोना बहुत जरुरी होता है जैसे शौच करने के बाद ,बच्चे का मल साफ़ करने के बाद ,खाना बनाने से पहले,खाना खिलाने या परोसने से पहले या खाना खाने से पहले। अगर इन सब बातो पर गौर करते हुए हाथो को धोया जाय तो हम अपने बच्चे व परिवार को निमोनिया व अन्य बीमारियों से बचा सकते है।