राजस्थान राज्य के टोंक जिले से नाजमीन नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि वह घर से लेकर अपने बच्चों को साफ़ सफाई से लेकर सतर्क रहती हैं।

राजस्थान राज्य के टोंक जिले से सोफिया नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि उनका बच्चा कुपोषित रहता था। अब वह अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखती हैं। 

महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे घर घर जाकर लोगो को निमोनिया की जानकारी देती है। खाँसी और पसली दिखना निमोनिया के लक्षण है। लोगो को बताती है की स्वास्थ्य केंद्र जाकर निमोनिया की जाँच कराये पर लोगो का कहना है कि हमलोग यही दिखा लेंगे पर सरकारी अस्पताल नहीं जायेंगे। कभी कभी एएनम दीदी के पास भी दवाइयाँ नहीं रहती है

राजस्थान राज्य के टोंक जिला से रुबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ये सात माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बच्चों को ज़्यादा ध्यान देने लगी है। पहले जब बच्चे को खाँसी ,बुखार या जुकाम होता था तो घर पर ही दवा खिला देती थी, पर निमोवाणी सुनने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाकर ही उनका ईलाज कराती है।इन्हे निमोवाणी सुनना बहुत अच्छा लगता है।

हुजूरपुर के बहरैत से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे है और पुरे विश्व में हैंडवॉशिंग डे मनाया जा रहा है। अगर हम अपने जीवन में हाथ धोने की आदत को अपना ले तो निमोनिया ही नहीं बल्कि चालीस प्रतिशत तक बीमारियों से बच सकते है। आज ऐसा है समय जब हाथ को साबुन से धोना बहुत जरुरी होता है जैसे शौच करने के बाद ,बच्चे का मल साफ़ करने के बाद ,खाना बनाने से पहले,खाना खिलाने या परोसने से पहले या खाना खाने से पहले। अगर इन सब बातो पर गौर करते हुए हाथो को धोया जाय तो हम अपने बच्चे व परिवार को निमोनिया व अन्य बीमारियों से बचा सकते है।

राजस्थान राज्य के टोंक जिला से गणेश शर्मा नीमो वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि उन्हें निमोनिया के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिली

राजस्थान राज्य के टोंक जिला से प्रिया यादव नीमो वाणी के माध्यम से बता रही है कि नीमो वाणी से हाथ धोने और स्तनपान की जानकारी मिली और इस जानकारी को ये अपने समुदाय की महिलाओ को बताती है और निमोवाणी सुनाती है जिसका असर यह हुआ है किअब समुदाय की महिलाये साफ़ सफाई और स्तनपान पर ज़्यादा ध्यान देने लगी है।

राजस्थान राज्य के जिला टोंक से कविता यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से निशा जी का साक्षत्कार किया जिसमे उन्होंने बताया कि वे लगभग आठ माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बहुत अच्छा लगा इन्हे इससे कई जानकारियाँ मिली। निमोवाणी सुन कर इन्हे पता चला कि बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का स्तनपान कराना चाहिए एवं छह माह तक माँ के दूध के आलावा एक बून्द पानी भी नहीं देना चाहिए। इन्होने निमोवाणी सुन कर ही आँगनबाड़ी में जाकर बच्चे का टीकाकरण कराई है एवं पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चे का एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया और हर एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराती है ।इसके आलावा साफ़ सफाई रखती है और साबुन से हाथ भी धोती है। इतनी अच्छी जानकारी के लिए निमोवाणी का धन्यवाद करती है

राजस्थान राज्य के जिला के टोंक जिला से राजकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि निमोवाणी सुन कर इनके जीवन में बहुत बदलाव आया है। इनका पूरा परिवार निमोवाणी की जानकारियां सुनते थे जिसका असर यह हुआ कि पहले जब इनके बच्चे बीमार पढ़ते थे तो उनका ईलाज परिवार वाले घर में करते थे पर निमोवाणी सुन कर अब ये अपने बच्चों का ईलाज करवाने के लिए अस्पताल ले जाते है।

राजिस्थान राज्य के टोंक जिला से उज्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह काम करने से पहले या खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोती हैं।