प्यारे दोस्तों ,मेरा प्लेनेट मेरा घर कार्यक्रम में हमने आपसे और आपने हमसे बहुत कुछ सीखा ,हमें आपकी बाते सुनना बहुत अच्छा लगता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आपको कौन सा किरदार ,कहानी या इंवारमेंट की देख भाल करने का तरीका सबसे अच्छा लगा और क्यों ? धन्यवाद

घटाओ बचाओ दोबारा इस्तेमाल में लाओ ,कचड़ा कम करने का आसान तरीका है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि किन चीज़ों का इस्तेमाल कम या सही तरीके से करने से या फिर उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर के कचड़ा कम किया जा सकता है

हमारी श्रोता रेहता जो रास्ता ग्रुप से है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कबाड़ को कबाड़ी में बेच देना चाहिए जिससे कचड़ा भी नहीं फ़ैलेगा और वो यह काम कर के सुपर हीरो बन जाएगी।

हमारी श्रोता गायत्री जो रास्ता स्कूल से बोल रही है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कचड़ा को इधर उधर नहीं फैलाना चाहिए।पुराने गत्तों को रद्दी में बेच देना चाहिए।

हमारे श्रोता गोविन्द ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पर्यावरण को बचाने के लिए पुराने कागज़ों को कॉपी किताब को कवर करने में इस्तेमाल करना चाहिए। कागज़ का अधिक दुरूपयोग से पेड़ पौधे कम होते जाएगे