प्यारे दोस्तों ,मेरा प्लेनेट मेरा घर कार्यक्रम में हमने आपसे और आपने हमसे बहुत कुछ सीखा ,हमें आपकी बाते सुनना बहुत अच्छा लगता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आपको कौन सा किरदार ,कहानी या इंवारमेंट की देख भाल करने का तरीका सबसे अच्छा लगा और क्यों ? धन्यवाद

घटाओ बचाओ दोबारा इस्तेमाल में लाओ ,कचड़ा कम करने का आसान तरीका है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि किन चीज़ों का इस्तेमाल कम या सही तरीके से करने से या फिर उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर के कचड़ा कम किया जा सकता है

संगरक्षण यानि किसी भी चीज़ को के ख़र्च करना ताकि वो बेकार ना हो। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप किन चीज़ों का संगरक्षण कर सकते हो और कैसे ?धन्यवाद

हमारे श्रोता गोविन्द ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते है कि पेड़ पौधो को नष्ट नहीं करना चाहिए। जहाँ टोटी खुले रहते है उसको बंद कर के उसका सही से उपयोग करना चाहिए

सेक्टर-73 से कामना कुमारी मेरा प्लान्ट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहती हैं कि पानी को अधिक बरबाद नहीं करना चाहिए, पानी को बचा कर रखना चाहिए, यदि पानी का इस्तेमाल करते हैं तो पूरा करना चाहिए

हमारे श्रोता विजल मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी बचाने के लिए घर के पीछे खाली मैदान में वाटर हार्वेस्टिंग करना चाहिए और घर में नल को कभी भी खोल के नहीं रखना चाहिए।

बरोला से किरपा मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया रही हैं कि हमें पानी को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए ,बल्कि पानी को ढक कर रखना चाहिए। जहाँ गढ्डों में पानी भरा हुआ है उसे मिट्टी से ढक देना चाहिए। जिससे बीमारी ना फैले।

मेहक मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया रही हैं कि हमें पानी को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए ,बल्कि पानी को ढक कर रखना चाहिए। पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए

Transcript Unavailable.

तो सुना दोस्तों हर एक छोटा कदम इन्वायरमेंट का ध्यान रखने के लिए कितना जरूरी है। फ़ोन पर नंबर तीन दबाओ और हमें बताओ की क्या आप भी एक पौधा लगाकर उसका ध्यान रखना चाहोगे ?