झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयवीर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोयलांचल क्षेत्र खेलारी के आस-पास रामनवमी पर्व बड़े धुम धाम से मनाया गया

बुढ़मू : रामनवमी पर्व शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बुढ़मू थाना परिसर में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि रामनवमी के दिन उमेडंडा में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में 84 मौजा के 105 अखाड़ा के रामभक्त जुलूस के रुप में गाजा बाजा के साथ मेला में शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. उपप्रमुख हरदेव साहु ने बताया कि रामनवमी में बुढ़मू में मेला का आयोजन किया जाता है और मेला में आसपास के गांव के अखाड़ा के लोग शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. बुढ़मू बीडीओ ने कहा कि कहीं पर कोई दिक्कत होता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही कहा कि जुलूस तय रुट चार्ट में ही निकाले। शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया कि धार्मिक आयोजन के दौरान महिला पुलिस बल,  चिकित्सक दल और पेयजल की व्यवस्था हो, चौराहों में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाए। और पुलिस गस्ती दल क्षेत्र में सक्रिय रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की व्यवस्था करें। कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही खुद भी स्थिति पर नजर रखे. बैठक का संचालन जाकिर हुसैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने किया। मौके पर बैठक में मनोज कुमार साहू, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा,  ईदू खान, गोवर्धन लोहरा, पनेश्वर महतो, अख्तर अंसारी एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित शांति समिति के सदस्य लोग मौजूद थे।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयवीर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुढ़मू क्षेत्र में सरहुल का मेला आयोजित हुआ था। मेला देख के लौट रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जब भी मेले में आएं सावधानीपूर्वक आएं और मेला घूम कर शाम से पहले घर लौट जाना चाहिए। रात के अँधेरे में यात्रा करना सुरक्षित नही होता है।

रामनवमी पूजा में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना हो इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी करने की योजना बनाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अचौक निरीक्षण कर तैयारी की जानकारी भी ली जा रही है। लातेहार डीसी गरिमा सिंह के द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के कई इलाकों का निरीक्षण कर रामनवमी के जुलूस के रूट और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई। लातेहार जिले में सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक की जा रही है, शांति समिति में आने वाले मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई भी कर रहे हैं लातेहार जिले के सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लातेहार एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पूर्व में जिन स्थानों पर विवाद हुआ है, या विवाद होने की संभावना है उन स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, लातेहार जिला मुख्यालय में रामनवमी के जुलूस का रूट चार्ट तैयार है जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक मुख्य अखाड़ा में रामनवमी जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक मुख्य अखाड़ा में रामनवमी जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा।आसपास ग्रामीण क्षेत्र के सभी अखाड़ों के जुलूस इकट्ठा होंगे सभी अखाड़ों के आगमन के बाद एक साथ थाना चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तक और फिर प्रखंड कार्यालय से वापस बाजारटांड़ तक रामनवमी की जुलूस निकाली जाएगी। बाजार टांड़ में रात्रि में कला प्रदर्शन के बाद कार्यालय से वापस बाजारटांड़ तक रामनवमी की जुलूस निकाली जाएगी। बाजारटांड़ में रात्रि में कला प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर संघ समुदायों के द्वारा रामनवमी जुलूस का स्वागत किया जाएगा। रामनवमी के दिन दोपहर 2:00 के बाद बिजली बाधित कर दी जाएगी। रात में कार्यक्रम के समापन के बाद बिजली सेवा बहाल की जाएगी।

बुढ़मू : सरहुल के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र से सरहुल का जुलूस निकाला गया। और सभी जगह का सरहुल जुलूस में शामिल लोग गाजे बाजे व ढोल नगाड़े के साथ नृत्य गान प्रस्तुत करते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू पहुंचा। इस दौरान सरहुल जुलूस का स्टेडियम परिसर बुढ़मू में जुटान हुवा। स्टेडियम परिसर बुढ़मू में सरहुल जुलूस में शामिल लोग ढोल नगाड़े के साथ खूब झूमे। सरहुल जुलूस में प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा एवं अध्यक्ष धर्म गुरु महेंद्र मुडा के खोड़ा मंडली भी जुलूस में शामिल हुए। और ढोल नगाड़े बजाते हुए बिरसा स्टेडियम बुढ़मू पहुंचे। स्टेडियम परिसर बुढ़मू में भाग लिए और मांदर थाप के साथ डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा, धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, जगदेव मुंडा , फूलचंद मुंडा, सीता मुंडा, दीपिका मुंडा, कार्तिक मुंडा, सुचिता मुंडा, सुमन मुंडा, खूब झूमे। वही खूंटी जिला से खोड़ा मंडली टीम शामिल हुए जिसका नेतृत्व संजय टूटी कर रहे थे। और लोदम बेड़ा टीम को मथुरा मुंडा, सुमन मुंडरी ने नेतृत्व किया। सरहुल जुलूस जुटान कार्यक्रम बुढ़मू में रांची के पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, आदिवासी समाज के नेता नारायण उरांव, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , हरदेव साहू,तापेश्वर यादव, सुरेश बैठा, पूर्व प्रमुख रामेश्वर मुंडा, जनक मुंडा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सरहुल जुलूस को लेकर कमेटी के द्वारा सारी आवश्यक तैयारी की गई थी।

झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की गर्मी के दिन में अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चहिये अधिक जानकारी के ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की गर्मी के दिन आ गया और मच्छर का प्रकोप बढ़ गया बिमारियों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए अधिक जानकारी के ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की बुढ़मू प्रखंड में यज्ञ का किया जा रहा है आयोजन क्षेत्र में भाईचारा और शांति रहेगी कायम अधिक जानकारी के ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की जनसँख्या बढ़ने से वाहन की संख्या बढ़ रही है जिससे प्रदुषण बढ़ रहा है अधिक जानकारी के ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है और 14 तारीख के बाद बारिश भी होने की संभावना है अधिक जानकारी के ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें