झारखंड राज्य के रांची जिला के बुरमु प्रखंड से संजय उरॉव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने नाच गांव में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन मोबाइल वाणी के माध्यम से किया था। जिसमें संजय द्वारा ग्रामीण भाइयों और बहनों को प्रखंड में चलने वाले योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। साथ ही सम्बंधित योजना में लगने वाले कागजात के बारे में भी बताया गया था.जानकारी मिलने पर पवन देवी ने ब्लॉक में मुर्गी पालन फार्म के लिए अप्लाई किया और इनको एक मुर्गी फार्म चार सौ मुर्गी चूजा शेड के साथ तीन लाख रूपये मिले हैं। योजना का लाभ मिलने पर पवन बहुत खुश हैं।