Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दोस्तों, भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट से यह पता चला कि वर्तमान में भारत के करीब 6.57 प्रतिशत गांवों में ही वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा 11वीं और 12वीं यानी हायर एजुकेशन के लिए स्कूल हैं। देश के केवल 11 प्रतिशत गांवों में ही 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के लिए हाई स्कूल हैं। यदि राज्यवार देखें तो आज भी देश के करीब 10 राज्य ऐसे हैं जहां 15 प्रतिशत से अधिक गांवों में कोई स्कूल नहीं है। शिक्षा में समानता का अधिकार बताने वाले देश के आंकड़े वास्तव में कुछ और ही बयान करते हैं और जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति समाज की प्रगति का संकेत देती है, वहीं लड़कियों की लड़कों तुलना में कम संख्या हमारे समाज पर प्रश्न चिह्न भी लगाती है? वासतव में शायद आजाद देश की नारी शिक्षा के लिए अभी भी पूरी तरह से आजाद नहीं है। तब तक आप हमें बताइए कि * ------क्या सच में हमारे देश की लड़कियाँ पढ़ाई के मामले में आजाद है या अभी भी आजादी लेने लाइन में खड़ी है ? * ------आपके हिसाब से लड़कियाँ की शिक्षा क्यों नहीं ले पा रहीं है ? लड़कियों की शिक्षा क्यों ज़रूरी है ? * ------साथ ही लड़कियाँ की शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है ?

Transcript Unavailable.

10वीं और 11वीं और 12वीं की जो विद्यार्थी हैं उनके स्कॉलरशिप के फार्म के लिए अप्लाई कैसे करना है उसके बारे में बताने वाला उससे पहले दस्तावेज की बात करेंगे तो 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं की जो विद्यार्थी है स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की उनके पास किन-किन दस्तावेजों का होना जरूरी है तो सबसे पहले आपके पास आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रोफाइल कैसे बनाना उसे पर वीडियो के डिस्क्रिप्शन मिल जाएगा तो आप लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं और जो अपने अधीन जाति कल्याण विभाग की जो प्रोफाइल उसे आसान तरीका होना उनके पास सभी के पास समग्र आईडी होती है तो उनके जो समग्र आईडी में नाम जन्मतिथि और जेंडर से होना चाहिए आपका आधार के अनुसार तभी आप अप्लाई कर सकते हो उसके बाद में आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए आय प्रमाण पत्र आपका तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए आय प्रमाण पत्र कैसे बनाना उसे पर भी मैंने कंप्लीट वीडियो बना रखा लिंक आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगी तो आप लिंक पर क्लिक करके जो अपना आय प्रमाण पत्र उसे आसान तरीके से बनवा सकते हो वह भी घर बैठे निशुल्क फ्री में आपको जोअपनापन बात करेंगे 10वीं और 11वीं और 12वीं के जो विद्यार्थी हैं उन्हें एमपी टास्क को पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करना है जिसके लिए आपको अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा आपको सर्च करना होगा एम पास कर

MSW और BSW के छात्रों को विजित कराया गया।

पता है तो आपको इस बात की चिंता होगी कि क्या नई शिक्षा नीति के बाद भी आपको अपने बच्चों के नर्सरी में दाखिला कराने को लेकर माता पक्षी करनी होगी और अगर आपके बच्चे 10वीं या 12वीं में पढ़ने वाले हैं तो आपको इस बात की फिक्र होगी कि कॉलेज में दाखिले के लिए क्या आप भी 90 फ्ट से ऊपर अंक लाने होंगे और अगर आपके बच्चे कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपकी चिंता नौकरी से जुड़ी होगी क्या नई शिक्षा नीति से उन्हें नौकरी तलाश में आसानी होगी है आम जनता ऐसे ही सवालों के जवाब तलाश रही है सबसे पहले शुरुआत स्कूली शिक्षा से करते हैं नई शिक्षा नीति में पहले जो 10 + 2 की बात होती थी आप उसकी जगह सरकार 5 + 3 + 3 + 4 की बात कर रही है पांच का मतलब है 3 साल प्रीस्कूल के और क्लास एक और दो उसके बाद के तीन का मतलब है तीसरी चौथी और पांचवी क्लास उसके बाद तीन का मतलब है छठी सातवीं और आठवीं क्लास और आखिर के चार का मतलब है नवमी दसवीं 11वीं और 12वीं क्लाससाल की उम्र में फॉर्मल स्कूल में जाने लगेंगे अब तक बच्चे 6 साल में पहली क्लास में जाते थे तो नई शिक्षा नीति लागू होने पर भी 6 साल में बच्चा पहली क्लास में ही होगा लेकिन पहले के 3 साल भी अब फॉर्मल एजुकेशन वाले ही होंगे प्ले स्कूल की शुरुआती साल भी अब स्कूली शिक्षा से जुड़ेंगे इसके अलावा स्कूल शिक्षा में एक और महत्वपूर्ण बदलाव है भाषा के स्तर पर नई शिक्षा नीति में तीन लैंग्वेज फार्मूले की बात की गई है इसमें कक्षा 5 तक मातृभाषा लोकल भाषा में पढ़ाई की बात की गई है कि जहां संभव हो वहां कक्षा आठ तक इसी प्रक्रिया को अपनाया जाए संस्कृत भाषा के साथ-साथ तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा में पढ़ाई पर भी जोड़ दिया गया है सेकेंडरी एजुकेशन में स्कूल चाहे तो विदेशी भाषा भी विकल्प के तौर पर दे सकते हैं

इस खास दिन पर हम आपसे जानना चाहते हैं कि आपका विद्यार्थी जीवन कैसा रहा या फिर कैसा है? बतौर विद्यार्थी आप क्या क्या सीख रहे हैं और क्या क्या सीखना चाहते हैं? अपनी शिक्षा, अपनी चुनौतियों और अपने सपनों के बारे में यहां बात करें... फोन में नम्बर 3 दबाकर.

Transcript Unavailable.

इस बार सरकारी स्कूलों में 10वीं ओर 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।