''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के नारे से रंगी हुई लॉरी, टेम्पो या ऑटो रिक्शा आज एक आम दृश्य है. पर नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा 2020 में 14 राज्यों में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि योजना ने अपने लक्ष्यों की "प्रभावी और समय पर" निगरानी नहीं की। साल 2017 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में हरियाणा में "धन के हेराफेरी" के भी प्रमाण प्रस्तुत किए। अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन छपे लैपटॉप बैग और मग खरीदे गए, जिसका प्रावधान ही नहीं था। साल 2016 की एक और रिपोर्ट में पाया गया कि केंद्रीय बजट रिलीज़ में देरी और पंजाब में धन का उपयोग, राज्य में योजना के संभावित प्रभावी कार्यान्वयन से समझौता है।

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

Latest news

माइक्रोस्कोप क्या होता है माइक्रोस्कोप का उसे किसी भी छोटे ऑब्जेक्टिव लेंस को देखने के लिए क्या किया जाता है जिसे हम नीडेड ऐसे नहीं देख सकते कंपाउंड माइक्रोस्कोप एक बेसिक टूल होता है सेंसिटिव एजुकेशन और रिसेप्शन के बेस पर इसमें तू स्टेज होती है इमेज को फाइंड मैग्नीफाई करने में हेल्प करता है इसमें ऑब्जेक्टिव लेंस का उसे किया जाता है जिसमें बहुत से डिफरेंट पावर लगे होते और इसमें आईपीएस होता है जिसकी हेल्प से हम ऑब्जेक्टिव लेंस के द्वारा इमेज फॉर्मेट होती है और कंपाउंड माइक्रोस्कोप को 2 पार्ट में डिवाइड किया गया ऑप्टिकल पार्ट और मैकेनिकल पार्ट ऑप्टिकल पार्ट को 2 पार्ट में डिवाइड किया गया मोनोक्लोनल और ग्लाइकोलों मोनोक्युलर मतलब जिसमें 1 आईपीएस होती है और बाइक होना जिसमें तू आईपीएस होती है और मेकैनिकली यह पार्ट यह मेटल का बना होता है इनमें वुडन बेस पिलर स्टेज आर बॉडी यूट्यूब नोज पीस और फाइन एडजस्टमेंट

एंबेडिंग कास्टिंग का मतलब होता है सांचे में डालना प्रक्रिया में इनफील्ट्रेशन और इंप्लीकेशन इन बेनग्रेशन के द्वारा टिशु को वर्ण लिक्विड पैराफिन वैक्स में रखा जाता है जो कि कल होने पर एक ब्लॉक में कन्वर्ट हो जाता है हो जाता है होने पर एक ब्लॉक वेडिंग के द्वारा टिशु को माइक्रोटोम से क्षेत्र कटिंग करने के लिए तैयार किया जाता है आलमंड शॉप का एंब्रॉयडरी बॉक्स उसे किया जाता है जो 10 से 20 मिनट के लिए कोल्ड रखते हैं कोल्ड वाटर में से रखते हैं और आलमंड का फुल फॉर्म क्या होता है लिक्विड मोड मेथड आलमंड शॉप का एंबेडिंग एल मॉडल हैवी मैटेलिक ब्रॉस के पीछे से बना होता है क्लास की क्लास की प्लेट पर रखा जाता है ग्लास प्लेट पर अल्प्स में ग्लिसरीन अप्लाई कर सकते हैं ल शेप्ड इन वेडिंग वर्ल्ड बनाकर अब हम इस टिश्यू के पीस में बॉक्स कैविटी नंबर भी रखते अब इसमें मेथड पैराफिन वैक्स को पूरे कल होने पर दोनों अल्प्स में सेपरेट करते हैं अब हमें टिशु को आप लोग बनाकर अब टिशु का ब्लॉकिंग हॉल की थे टिशु से ब्लॉक को होल्ड करके माइक्रोटोम से फिक्स करते हो टिशु को ब्लॉक की क्षेत्र कटिंग करने के लिए रेडी करते हैं

भारत में शादी के मौकों पर लेन-देन यानी दहेज की प्रथा आदिकाल से चली आ रही है. पहले यह वधू पक्ष की सहमति से उपहार के तौर पर दिया जाता था। लेकिन हाल के वर्षों में यह एक सौदा और शादी की अनिवार्य शर्त बन गया है। विश्व बैंक की अर्थशास्त्री एस अनुकृति, निशीथ प्रकाश और सुंगोह क्वोन की टीम ने 1960 से लेकर 2008 के दौरान ग्रामीण इलाके में हुई 40 हजार शादियों के अध्ययन में पाया कि 95 फीसदी शादियों में दहेज दिया गया. बावजूद इसके कि वर्ष 1961 से ही भारत में दहेज को गैर-कानूनी घोषित किया जा चुका है. यह शोध भारत के 17 राज्यों पर आधारित है. इसमें ग्रामीण भारत पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है जहां भारत की बहुसंख्यक आबादी रहती है.दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आप क्या सोचते है ? और इसकी मुख्य वजह क्या है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *----- और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

पैरासाइटोलॉजी मेडिकल साइंस के ब्रांच होती है जिसमें हम परजीवी जिसके अंदर हम परजीवी की स्टडी करते हैं और पैरासाइटोलॉजी में मेरे से परजीवी की स्टडी करते हैं जो इनफैक्ट होते हैं और वूमेन में डिजीज प्रोड्यूस करते हैं परजीवी रोजी माइक्रोबायोलॉजी की एक ब्रांच होती है परजीवी क्या होते परजीवी लिविंग आर्गनिज्म होते हैं और लिविंग होस्ट लिविंग होस्ट में अपनी लाइफ साइकिल कंप्लीट करते हैं अपने पोषण के लिए लिविंग होस्ट पर डिपेंड रहते हैं ऐसे परजीवी को ऐसे माइक्रोऑर्गेनाइज्म को परजीवी कहा जाता है परजीवी को टू पार्ट में डिवाइड किया गया है प्रोटोजोआ और हेलमेटोलॉजी प्रोटोकॉलजी यूनिसेल्यूलर होता है इसमें हम प्रोटोजोआ की स्टडी करते हैं और हेलमेटोलॉजी मल्टीसेल्यूलर होते हैं उसमें हम हेलमेट्रिक और किट और उनसे होने वाले रोगों की स्टडी करते हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हॉट एयर वन वह यह ओवन क्लास गैर को ट्राई द्वारा स्टेरलाइज करता है यह इलेक्ट्रिकल मशीन है जिसमें स्टेरलाइजेशन किया जाता है हाइट होती है वह फिल्टर से पास आउट होती है और रीजेंट तक जाती है और फिर रिजल्ट को शो करती है कैलोरीमीटर में रेट ऑरेंज ग्रीन कलर के फिल्टर लगे होते हैं सेंट्रीफ्यूज मशीन यह भी एक इलेक्ट्रिकल मशीन है जो मशीन होती है मशीन के अंदर एक रोते लगा होता है जो की और सेंट्रीफ्यूज का उसे करते हैं किसी भी सैंपल को सेपरेट करने के लिए उसे किया जाता है इसमें से दी गई सेपरेट को आरपीएम पर शो किया जाता है आरपीएम का फुल फॉर्म रेगुलेशन पर मिनट होता है उसे मतलब यह जो मशीन होती है ग्रेविटी के बेस पर प्रकृति और ग्रेविटी के बेस पर ही किसी भी सैंपल को 2 पार्ट में डिवाइड किया जाता है सुपर नेट पर और सेडिमेंटेड पर सुपरमांटेड पार्ट मतलब जो टेस्ट ट्यूब में ऊपर वाला पार्ट होता है उसे कहते हैं जो सेडिमेंटेड पर जिसमें नीचे आरबीसी जम जाती है उसे सेडिमेंटेड पार्ट कहते हैं