किसका किसकी कर पर नंबर नहीं लिखे होते हैं तो हमारे देश के राष्ट्रपति के कार्य पर नंबर नहीं लिखे होते हैं खट्टे फलों में कौन सा अम्ल पाया जाता है तो पाया सिट्रिक अम्ल पाया जाता है थर्ड नंबर का क्वेश्चन भारत का मुकुट किसे कहा जाता है तो जम्मू कश्मीर को भारत का मुकुट कहा जाता है 4th नंबर का क्वेश्चन मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है तो अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है गुलाब का शहर किसे कहा जाता है चंडीगढ़ को गुलाब का शहर कहा जाता है सिक्स नंबर किस किस पौधे को लगाने से घर के अंदर साफ नहीं आते तो सर्पगंधा के पौधे को लगाने से घर के अंदर साफ नहीं आते सेवन नंबर का क्वेश्चन भारत के किस राज्य को रावण का मंदिर कहा जाता है राजस्थान जो राज्यों से रावण का मंदिर कहा जाता है 8 नंबर का क्वेश्चन कागज बनाने के लिए किस पेड़ की और किस पेड़ का उपयोग किया जाता है के किस देश में का कल हंस पाए जाते हैं तो जो ऑस्ट्रेलिया देश है वहां पर कल हंस पाए जाते हैं भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा की जाती है तो यूरोप में फिर संत रविदास जी की जयंती 2024 में फरवरी में हमें किस तारीख को मनाई जाएगी तो 24 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती 2024 में फरवरी में मनाई जाएगी श्रीमान हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का जन्म कब हुआ तो 17 17 में 1950 को हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री जी का जन्म गुजरात के बड़गांव गांव में हुआ था

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

Transcript Unavailable.

Latest news

आज हम जानेगे हमारे देश में वर्तमान में कौन किस पर हैँ श्रीमान नरेंद्र मोदी जी हैं राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू है उपराष्ट्रपति श्रीमान जगदीश धनकर विदेश मंत्री श्रीमान अमित शाह है खेल मंत्री अनुराग ठाकुर है कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर है शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कपड़ा मंत्री कपड़ा मंत्री कानून मंत्री किरण रिजू है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है खेल मंत्री अनुराग ठाकुर है स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया रमन है

अगर आर्टिस्ट को हायर बिजनेस को शुरू करना है तो अच्छे प्रोफेशनल कोर्स को ही करना चाहिए क्योंकि जो पार्लर का कोर्स होता है वह स्क्रीन से रिलेटेड होता है इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए जो अच्छी क्वालिटी की चीज होती है उन्हें उसे करना चाहिए क्योंकि आजकल ब्राइडल भी करने लग गए हैं तो दुल्हनों पर इफेक्ट आता है इसलिए हमें अच्छी क्वालिटी की चीजों का ही उसे करना चाहिए अगर हम मेहंदी आर्टिस्ट भी है तो हमें अच्छे कौन का उसे करना चाहिए साथी जब तक हो सके हमें खुद से ही कौन बनना चाहिए और बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज से हमें कौन बनना चाहिए और अगर हमें इंटरेस्ट है आर्टिस्ट बनने में तो हमें अच्छी अच्छी जगह स्कोर्स करना चाहिए आजकल गवर्नमेंट भी जो तीन-तीन मंथ का कोर्स चल रही उसमें भी हम बहुत अच्छे से सिक्के बन सकते एक मेहंदी आर्टिस्ट बन सकते हैँ

हमारे देश में पहले सात केंद्र शासित प्रदेश थे लेकीन वर्तमान में आठ केंद्र शासित प्रदेश हैँ! लिए केंद्र शासित प्रदेश से चंडीगढ़ के केंद्र शासित प्रदेश से तथा जम्मू कश्मीर भी केंद्र शासित प्रदेश से लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश से अंडमान निकोबार दीप केंद्र शासित प्रदेश है और पुडुचेरी भी केंद्र शासित प्रदेश है लागद भी केंद्र शासित प्रदेश केंद्र शासित प्रदेश है

रूढीवाद सामाजिक विज्ञान के तहत स्थापित एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किककता या वैज्ञानिकता के बजाए केवल आस्था तथा प्राप्त अनुभवों के आधार पर करती है। यह सामाजिक और नैतिक मान्यताओं को चिरकाल तक प्रचलित मान्यताओं और व्यवस्थाओं के प्रति अपनी भागीदारी सिद्ध करती है। किसी भी समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता जैसी बुराई किसी भी देश की प्रगति को पीछे धकेल देती है। रूढ़िवादिता हमारे नवयुवकों को भाग्यवादिता की और ले जाती है। इसके फलस्वरूप् वे कर्महीन हो जाते है और असफलताओं में अपनी कमियों को ढ़ूढने की बजाए इसे भाग्य की परिणिति का रूप दे देती है। आज हम बात करेंगे रूढ़िवादी बनाम बेडियां।

Transcript Unavailable.

भारतीय जीवन बीमा निगम