कई राज्य सरकारों द्वारा खेत में पोखर और तालाब बनवाने सम्बंधित योजनाएं चलाई जा रही है।इसके अंतर्गत अनुदान की भी व्यवस्था की गई है

मेरा नाम रिंकी हांसदा है। गांव सिखट्टियां पंचायत पोझा से हूं। बरसात का पानी को बचाने के बारे में बता रही हूं। बारिश के समय आंगन से पानी बाकर बाहर निकलती है। उस पानी को रोकने के लिए घर के बाहर गड्ढा खुदाई की जाती है। घर के आंगन से निकलने वाली पानी नली द्वारा गड्ढा तक पहुंचाई जाती है। गड्ढा में पानी जमा हो जाती हैं उस पानी को धूप के दिनों में सब्जी पटाने में प्रयोग करते हैं। सब्जी उतना अच्छा से नहीं पटा पाते हैं फिर भी घर में खाने भर तो पटा लेते हैं।धन्यवाद!!

Transcript Unavailable.

मेरा नाम मनोज हंसदा है।पानी का समस्या यहां बहुत होत है मुझे बहुत प्रॉब्लम होता है खेती करने में अगर मेरी खेतों में नालियां टंकी लगाया जाए तो बहुत अच्छा होता । सरकार के तरफ से भी मदद नहीं मिल रही है। दीदी दादा आप लोग कुछ कीजिएगा।

Transcript Unavailable.

मेरी नाम रिंकी हसदा गांव सिखटिया पोझा पंचायत से हूं। मौसम के बारे में सुनी । बारिश नहीं होने के कारण से इस साल खेती नहीं कर पाए । सब्जी बहुत कम लगाए हैं धान भी बहुत कम लगाएं। नल चप्पाकल कुआं भी नहीं है, कैसे पटायेंगे ? पीने का पानी भी बहुत दूर लाना पड़ता है। जितना भी लगाये थे सब मर गाया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.