बड़की दीदी चकाई जमुई (बिहार) से मनरेगा के बारे में सुने हैं कि सरकार की ओर से मनरेगा का काम मिलता है 100 दिनों का लेकिन हम लोग को अभी तक काम नहीं मिला है तरीका क्या है किस तरह से मिल सकता है मनरेगा का काम

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से रिंकी हांसदा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं उन्होंने सुना है कि मनरेगा में 100 दिनों का काम दिया जाता है लेकिन उन्हें मनरेगा में कोई काम नहीं दिया जा रहा

मेरी नाम रिंकी हसदा गांव सिखटिया पोझा पंचायत से हूं। मौसम के बारे में सुनी । बारिश नहीं होने के कारण से इस साल खेती नहीं कर पाए । सब्जी बहुत कम लगाए हैं धान भी बहुत कम लगाएं। नल चप्पाकल कुआं भी नहीं है, कैसे पटायेंगे ? पीने का पानी भी बहुत दूर लाना पड़ता है। जितना भी लगाये थे सब मर गाया।

मेरा नाम शुभोनी बेसरास है.मैं रेशमा गांव में रहती हूँ। मैं यहां मालती दीदी के साथ मिली हूँ। मैं मालती दीदी से मौसम के बारे में सवाल करना चाहती हूँ। पुराने टाइम की तरह अब भी खेती बाड़ी होती है कि नही ? मेरा नाम मालती मरांडी विलेज रेशमा से। पुराने टाइम की तरह तो अब बारिश नही होती है। इस साल बारिश नही होने के कारण खेती-बाड़ी नही हो पाया। धान भी ठीक से नही लगा पाए। थोड़ा -बहुत आलू सब रोपाई किये हैं,वो भी पानी नही होने के कारण ठीक से नही हो पाया। दीदी पीने के लिए पानी है कि नही ? बारिश नही होने के कारण पानी नही है।

Transcript Unavailable.