मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बालिका समृद्धि योजना का उद्देश्य लड़कियों के जीवन स्तर में सुधार लाना है...

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चकाई जमुई बिहार से ढेना दीदी के दवारा यह जानकारी मिल रही है सरकार की तरफ से जो मनरेगा चल रही है सरकार 100 दिन का काम देती है मनरेगा की तरफ से लेकिन हम लोगों को तो 15 दिन का काम भी नहीं मिलता है। मनरेगा तरफ से कैसे काम मिलेगा कोई जानकारी बता दीजिए। गांव के पुरुष लोग बाहर काम करने जाते हैं वहां पर भी उन लोगों को पीटा जा रहा है काटा जा रहा है जान से मार दिया जा रहा है हम लोग क्या करें कैसे जिए सरकार हम लोग को नहीं पहचानती है क्या कोई रास्ता बता दीजिए घर वाले परेशान हैं।

एस मुर्मू चकाई जमुई ( बिहार) संथाली चिराग वाणी में बदलते मौसम पानी का समस्या के बारे में सुनते आ रहा हूं।उसी प्रकार से हमारा क्षेत्र हमारे गांव में भी इस वर्ष बरसात नहीं होने के कारण से खेती-बाड़ी नहीं हो पाई और पशुओं को भी पानी पीने का दिक्कत होती है इसी प्रकार से होता रहेगा तो फिर कैसे जिएंगे।

मेरा नाम एस मुर्मू चकाई जमुई (बिहार )से मोबाइल वाणी में चलने वाली कार्यक्रम में सुनते हैं, नरेगा के बारे में भी बताता है। मुझे यह जानकारी चाहिए किसी का जॉब कार्ड बना है 1 साल में सरकार 100 दिन का काम देती है अगर 100 दिन में काम नहीं मिला तो सरकार बेरोजगारी भत्ता देती है लेकिन हम लोग को नहीं मिलती है मुझे समझ में नहीं आता है कैसे मिलेगी बेरोजगारी भत्ता आप लोग बताइएगा।