श्रोताओं मेरा नाम सुभानी बेसरा ग्राम सिखट्टियां है।मैंने कहानी सुनी घरेलू हिंसा के बारे में कि महिलाओं को बेटी पैदा करने से बहुत ही अत्याचार किया जाता है। किसी भी महिला बेटी पैदा करती है तो उसके उपर अत्याचार नहीं करना चाहिए। यही हम सभी दीदी को सलाह देंगे और चिराग वाणी में रिकॉर्ड करने बोलते हैं।

मेरा नाम रिंकी हांसदा है। गांव सिखट्टियां पंचायत पोझा से हूं। बरसात का पानी को बचाने के बारे में बता रही हूं। बारिश के समय आंगन से पानी बाकर बाहर निकलती है। उस पानी को रोकने के लिए घर के बाहर गड्ढा खुदाई की जाती है। घर के आंगन से निकलने वाली पानी नली द्वारा गड्ढा तक पहुंचाई जाती है। गड्ढा में पानी जमा हो जाती हैं उस पानी को धूप के दिनों में सब्जी पटाने में प्रयोग करते हैं। सब्जी उतना अच्छा से नहीं पटा पाते हैं फिर भी घर में खाने भर तो पटा लेते हैं।धन्यवाद!!

मेरा नाम मनोज हंसदा है।पानी का समस्या यहां बहुत होत है मुझे बहुत प्रॉब्लम होता है खेती करने में अगर मेरी खेतों में नालियां टंकी लगाया जाए तो बहुत अच्छा होता । सरकार के तरफ से भी मदद नहीं मिल रही है। दीदी दादा आप लोग कुछ कीजिएगा।

मेरी नाम रिंकी हसदा गांव सिखटिया पोझा पंचायत से हूं। मौसम के बारे में सुनी । बारिश नहीं होने के कारण से इस साल खेती नहीं कर पाए । सब्जी बहुत कम लगाए हैं धान भी बहुत कम लगाएं। नल चप्पाकल कुआं भी नहीं है, कैसे पटायेंगे ? पीने का पानी भी बहुत दूर लाना पड़ता है। जितना भी लगाये थे सब मर गाया।

मेरा नाम शुभोनी बेसरास है.मैं रेशमा गांव में रहती हूँ। मैं यहां मालती दीदी के साथ मिली हूँ। मैं मालती दीदी से मौसम के बारे में सवाल करना चाहती हूँ। पुराने टाइम की तरह अब भी खेती बाड़ी होती है कि नही ? मेरा नाम मालती मरांडी विलेज रेशमा से। पुराने टाइम की तरह तो अब बारिश नही होती है। इस साल बारिश नही होने के कारण खेती-बाड़ी नही हो पाया। धान भी ठीक से नही लगा पाए। थोड़ा -बहुत आलू सब रोपाई किये हैं,वो भी पानी नही होने के कारण ठीक से नही हो पाया। दीदी पीने के लिए पानी है कि नही ? बारिश नही होने के कारण पानी नही है।

मेरा नाम मनोज हांसदा ,विलेज सिख्तिया ,थाना चकाई ,ठण्ड के मौसम में स्वेटर,कहीं बहार जाओगे तो मोजा,जूता,दस्ताना,मफलर ये सब पहनने चाहिए। जोहार।

Transcript Unavailable.

मोबाइल वाणी के माध्यम से सूरज कुमार बता रहे है की उनके पिता जी का बैंक से पैसा कट जाता है परन्तु मैसेज आ जाता है। योजना से जुड़े हुए है परन्तु कोई लाभ नहीं मिलता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.