उत्तरप्रदेश बाराबंकी से दीपक युवा जंकशन के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्हें पटाखा सर द्वारा दी गयी जानकारी बहुत अच्छी लगी
ग्राम स्वजना से रितिक कुमार बता रहा है कि आओ साथ सीखे की कड़ी संख्या एक से आठ एपिसोड सुने व प्रतियोगिता में भाग लिया। पटाखा सर द्वारा अच्छे वक्ता बनने बिना सोचे समझे प्रतियोगिता में भाग लेने से परेशानी होती है,इन सब बातों के बारे में बताया गया। पटाखा सर द्वारा जानकारी मिली कि प्रतियोगिता में किस तरह भाग लेनी चाहिए और बड़ों से कैसे बर्ताव करनी चाहिए।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से मुकेश कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो दृष्टिबाधित शिक्षक है। यह कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता जो शिक्षा रोज़गार पर शुरू हुई है ,'पटाखा की पाठशाला' उन्हें बहुत अच्छी लगती है ,वो प्रतिदिन यह कार्यक्रम सुनना पसंद करते है।उनके अनुसार ये एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है। पटाखा सर की जो भूमिका में है वो बहुत ज्ञान की बातें बताते है