उत्तरप्रदेश से आरिफ ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि पटाखा सर की क्लास काफी अच्छी है और इसमें सिखने के लिए काफी कुछ मिलता है। उन्होंने बताया कि अगर विद्यार्थी ध्यान से बातों को सुनेगे तो काफी लाभ होगा
उत्तरप्रदेश राज्य से आरिफ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने तारा का पिटारा कार्यक्रम में टीम वर्क का विषय पर बात सुना। एक टीम ऐसी बनाई जाए जिसमे एक अच्छा सोचने वाला ,अच्छा जानकार ,कोई समझने वाला और कोई बोलने वाला व्यक्ति शामिल हो। मिलजुल कर काम करने पर वो कार्य अच्छे से होता है। हमेशा टीम वर्क पर ही कार्य करना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य से अखिल , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें एक से लेकर आठ तक सभी कड़ी उन्हें बहुत अच्छी लगी। पटाखा सर की बातें बहुत अच्छी लगती है ,उनसे कुछ न कुछ सीखने को ही मिलता है।
उत्तरप्रदेश राज्य से आरिफ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने तारा का पिटारा का छटवीं कड़ी सुनी जिसमे भाषण के बारे में बताया गया। भाषण देने के लिए विषय की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है। अभी कई जगह से गलत ख़बर भी मिलता है ,जिसके लिए विशेषज्ञ से जानकारी प्राप्त करना चाहिए। भाषण देने के लिए पहले विषय का पूर्ण ज्ञान शिक्षक ,विशेषज्ञ से ही प्राप्त करना चाहिए क्योंकि सुनने वाले लोग में जानकारी भी शामिल रहते है।भाषण के लिए चयनित विषय से जुड़ी फेक न्यूज़ से भी अलर्ट रहना चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य से आरिफ मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि तारा का पिटारा कार्यक्रम पे अनेक प्रकार की जानकारियाँ है। साथ ही कह रहे है कि उन्हें इस कार्यक्रम के तहत जानकारी मिली है कि हमें हमेशा सोच कभी भी किसी से सवाल पूछने में हिचकिचाना नहीं चाहिए
उत्तर प्रदेश से आरिफ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्हें तारा का पिटारा कार्यक्रम से बहुत सारी जानकारी मिली है। साथ ही कह रहे है कि हमें हमेशा दूसरों के सामने कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय जिसके बारे में हमें जानकारी न हो उसके बारे में हमें जानकार लोगों से सवाल पूछनी चाहिए,कोई भी सवाल पूछने के लिए कभी हिचकिचाना नहीं चाहिए
उत्तरप्रदेश से आरिफ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पटाखा सर की बोली बहुत अच्छी लगती है। पटाखा सर गुस्से में भी बोलते है तो वो सुनने बहुत अच्छा लगता है। अब तारा का पिटारा कार्यक्रम भी अच्छा लग रहा है। पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए यूनिसेफ का कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक है। शिक्षा और ज्ञान तो मिलता ही है साथ में मनोरंजन भी होता है। मास्टर दीनानाथ की बाते सुन कर और चकरी ,गुलाबों की नोकझोक सुन कर मनोरंजन होता है। जब से कार्यक्रम सुनना शुरू किये है तभी से इससे बहुत लाभ मिला है
उत्तर प्रदेश राज्य से आरिफ से कह रहे है कि उन्हें कार्यक्रम तारा का पिटारा सुनके बहुत अच्छा लगा। बता रहे है कि जिस तरह कार्यक्रम में तारा को शिक्षक की कही बाते सभी याद रहती है उसी तरह हमारे श्रोता आरिफ को भी उनकी रहती हैं। बता रही है कि कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अनेक तरह की सिख मिलती है तथा वो अपने जीवन में उसे
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से साहिल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्हें युवा जंक्शन सुनने में बहुत अच्छा लगता है। साथ ही कह रहे है कि उन्हें युवा जंक्शन से काफी सारि बातें सिखने को मिलता है। आगे कह रहे है कि उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से यह सिख मिली है की कभी भी किसी बात को दूसरों के सामने सोच समझ कर बोलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य से आरिफ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पटाखा सर तारा का पिटारा कार्यक्रम ले कर आये। जो बहुत अच्छा है। तारा ने पटाखा सर द्वारा सिखाई गई अच्छा वक्ता बनने की बात को बहुत ही अच्छे से बताया। पटाखा सर ने अच्छा वक्ता बनने के लिए पाँच बातें बताई जो कि जीवन में याद रखना चाहिए। अच्छा वक्ता बनने के लिए पटाखा सर की पाँच बातों को जोड़ते हुए आरिफ कहते है कि अच्छा वक्ता बनने के लिए किसी भी विषय का पूर्ण ज्ञान और शब्दों का सही उच्चारण भी होना ज़रूरी है।