Transcript Unavailable.

वाराणसी जिला के गोविंदपुर से प्रभाकर कुमार मिश्र युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्होंने कोरोना का डोज़ लगवा लिया है और उन्हें डोज़ लगवाने के बाद कोई समस्या नहीं हुई इसलिए सभी को कोरोना के सभी डोज़ लगवाने चाहिए। जिस प्रकार छोटे बच्चे को कोई भी टीका लगाने पर बुखार होता है उसी प्रकार यह टीका है। इससे घबराना नहीं चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से प्रभाकर कुमार मिश्र ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सभी सरकार के समय महँगाई थी ,यह राजनीतिक खेल है क्योंकि यह काम अगर नहीं होगा तो नेता अपनी कुर्सी कैसे बचा कर रखेंगे। कोई क़र्ज़ लेकर लाद देता है तो कोई क़र्ज़ उठाता है। आखिर में यह जनता के पैसे से ही भराता है।सांप्रदायिक मनमुटाव आम जनता में नहीं होता है ,यह नेता और धर्म के बड़े लोग द्वारा होता है क्योंकि उनमें डर बना रहता है कि उनका भेद न खुल जाए ,इस कारण वो ऐसा काम करते है

उत्तरप्रदेश के वाराणसी से दिनेश ने युवा जंक्शन के माध्यम से सवाल किया है कि मनरेगा के तहत गौशाला में कौन सा कार्य दिया जाता है ?