झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मंजू कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि यदि उन्हें दो बीघा जमीन के साथ कुछ मजदुर दिया जायेगा तो वे उसमें पौधा लगाएंगी। पौधों की देख रेख कर के जो फल प्राप्त होगा ,साथ ही फलों से लदा बगीचा सुंदर दिखेगा। बगीचा से लकड़ी भी प्राप्त होगा। आस पास के दुकानों से जरूरत वाली चीज़े बहुत ही आसानी से मिल जाती है
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से रंजीता कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि यदि उन्हें दो बीघा जमीन दिया जायेगा तो वे उसमे खेती कर उसमें फसल ऊगा सकते हैं। उनके क्षेत्र में सिंचाई का साधन है। गांव में नदी है जिससे उन्हें पानी आसानी से मिल जाता है और पानी से सिंचाई भी कर सकते हैं। मछली का भी उत्पादन कर सकते हैं दोस्त हैं उपयोग कर सकें पानी का हर एक करो
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से अमृता कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि यदि उन्हें दो बीघा जमीन के साथ कुछ मजदुर दिया जायेगा तो वे उसमे वे स्कूल कॉलेज खोलेंगी । इनका कहना है कि इनके आस -पास का क्षेत्र नदियों से घिरा है जिससे सिंचाई आसानी से हो जाती है। तालाब भी है जिनमे मछली पालन किया जाता है साथ ही पेड़ पौधे है जिनसे इन्हे शुद्ध हवा मिलती है
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र दशरत से बात कर रही है। दशरत का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली।आगे कह रहे है कि कार्यक्रम के तहत उन्हें पटाखा सर की क्लास बहुत अच्छी लगी साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को काफी जानकारियाँ मिल जाती है। कह रहे है कि आगे भी ऐसी और कार्यक्रम लानी चाहिए जिससे बच्चों को और भी चीजें सिखने का मौका मिल सके।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र साहिल देव से बात कर रही है। साहिल का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली। साथ ही कह रहे है कि कार्यक्रम सुनने के बाद उन्ह इस बात की जानकारी मिली है कि कोई भी काम समूह में करने से उस काम को आसान बनाया जा सकता है। अंत में उन्होंने युनि सेफ को कार्यक्रम चलाने के लिए धन्यवाद किया।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र राजा से बात कर रही है। राजा का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली। साथ ही कह रहे है कि कार्यक्रम सुनने के बाद अब वो अपनी बातों को किसी के सामने बे झिझक रख सकते हैं। कहते है कि इस तरह क कार्यक्रम से भविष्य में काफी कुछ और सिखने को मिल सकता है।
झारखंड राज्य के जिला बोकारो से चक्रधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने युवा जंक्शन पर चलने वाले कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते है। साथ ही कह रहे है कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियाँ दी जाती हैं। बता रे है कि उन्हें कार्यक्रम में चक्री का किरेदार सबसे अच्छा लगता है तथा उसके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल भी अच्छा लगता हैं।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से शोभा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने पिछले दिनों युवा जंक्शन पर चलने वाले कार्यक्रम को सुना जो उन्हें बहुत पसंद आया। आगे कह रही है कि इस तरह के कार्यक्रम से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। अंत में कह रही है कि ऐसे कार्यक्रम और चलाया जाए जिससे बच्चों को सिखने का मौका मिल पाएगा
झारखंड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि पिछले दिनों युवा जंक्शन पर आओ सीखे कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत बच्चों के जीवन से जुडी अनेक प्रकारों की जानकारी मिली। हमारी श्रोता रम्हा कुमारी ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के तहत अनेक बातों के बारे में जानकारी मिली है और आगे भी कार्यक्रम के तहत अच्छी अच्छी चीज़ें सिखने को मिलेंगी