बिहार राज्य के सरान ज़िला के छपरा से लालती देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है। इंदिरा आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है इससे बहुत समस्या हो रही है। कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है।

बिहार राज्य के जिला भागलपुर से रूपा ने हुनरबाज़ कार्यक्रमके विषय पर स्वीटी कुमारी से साक्षात्कार लिया। स्वीटी कुमारी ने बताया वह नौवीं कक्षा की छात्रा है और हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनती है। इस कार्यक्रम में बताया गया कि अगर हम किसी काम को ठाने तो उसे पूरा करना चाहिए। हुनरबाज़ कार्यक्रम से समझ आया कि जो भी करो अपने मन से करो। स्वीटी कुमारी शिक्षिका बनना चाहती है। उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनना अच्छा लगता है और आगे भी इसे सुनना चाहती है।