संतोष कुमार मंडल की रिपोर्ट (मुजफ्फरपुर) ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में सुधार करते हुए लंबी दूरी की तीन ट्रेनों में ट्रेन कैप्टन को तैनात किया हैं। ट्रेन में कैप्टन इंचार्ज होंगे, जिससे अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान होने वाली समस्याओं से कैप्टन को अवगत करा सकते हैं। पूर्व मध्य रेल की जिन तीन ट्रेन में कैप्टन की तैनाती की गई हैं, उसमें समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली 12565/12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सहरसा से खुलने वाली 12553/54 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल से खुलने वाली 15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन इसकी शुरुआत की गई हैं। और वहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि आगामी दिनों में पूर्व मध्य रेल के अन्य ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। ट्रेन में कैप्टन का कार्य कोच की सफाई, बिजली आपूर्ति, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों द्वारा आरक्षित सीटों पर कब्जा करना तथा यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जवाबदेही होगी। वहीं इसके साथ ही यात्रियों के साथ होने वाले समस्या का ना केवल निदान किया जाएगा, बल्कि इसके जिम्मेदार भी कैप्टन होंगे। ट्रेन में कैप्टन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से लोगों की ट्रेन यात्रा काफी आसान हो जाएगी।