मुजफ्फरपुर, शहर के गुजराती मुहल्ला, इमली चट्टी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 249 में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चक्र की शुरुआत की गयी। यह चक्र सोमवार से 8 मई तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुभाष प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ सिंह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 देश का सबसे बड़ा टीकाकरण का कार्यक्रम है। इस अभियान में दो वर्ष तक के उम्र वाले बच्चों को शामिल किया जाता है। बीच में कोविड के कारण टीकाकरण की गति थोड़ी धीमी हो गयी थी, मिशन इंद्रधनुष 4.0 इस अंतराल को कम करने तथा सार्वभौमिक टीकाकरण की दिशा में स्थायी लाभ प्रदान करने में काफी योगदान किया।