बिहार राज्य के मुशरहि प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से जुल्फिकार के साथ निर्मला देवी बता रही हैं की जब भी ये समूह में जाती हैं तो मोबाइल वाणी के बारे में चर्चा करती हैं। और मोबाइल वाणी पर नंबर लगाकर दीदियों को सुनाती हैं। रूपा समूह की एक दीदी कोरोना का टिक्का नहीं ले रही थी तो इन्होने उसे मोबाइल वाणी पर टिक्का के बारे में चल रही जानकारी को सुनवाया उसके एक हफ्ते बाद ही दीदी ने कोरोना का टिक्का लगवा लिया। ये सभी को मोबाइल वाणी सुनने के लिए प्रेरित करती हैं। बता रही हैं की मोबाइल वाणी पर बच्चो से सम्बंधित चल रही जानकारी इन्हें अच्छा लगता है। जैसे की बच्चो के खान-पान और साफ़-सफाई कैसे करना चाहियें उनके स्वास्थ पर कैसे ध्यान रखना चाहियें।