झारखण्ड से सुमित मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अब मेरी बारी कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है

झारखण्ड राज्य से सुचित कुमार ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें युवा मैत्री केंद्र की जानकारी नहीं हैं इसलिए वो इसकी जानकारी चाहते हैं।

अब मेरी बारी कार्यक्रम की सातवीं कड़ी में आपका स्वागत है।इस कड़ी में आप सुनेंगे पिछली कड़ी में पूछे गए सवालो के सही जवाब देने वाले श्रोताओं के नाम।

टीटी टीप दीदी बताती हैं कि माहवारी के दौरान शरीर की सफाई करना बहुत जरुरी है। इसके लिए सभी किशोरियां माहवारी के दिनों सेनेटरी पेड का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यदि किशोरी कपडे का इस्तेमाल करती है तो यह जरूर ध्यान रखे की कपडा नरम और सूती होना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के जिला सरायकेला पंचायत हेवेल से संजय गोप अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें अब मेरी बारी कार्यक्रम से जुड़ कर बहुत अच्छा लगा ।