बिहार राज्य के जिला नालंदा से योगेश झा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहते है कि बुखार और खांसी कैसे ठीक होगा

बिहार राज्य के जिला नालंदा से सोभा देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीरज से हुई। नीरज यह बताना चाहते है कि पहले बहुत गर्मी लगता था। कई लोग बीमार हो जाते थे। अभी अचानक बारिश होने से लोगों की तबियत ख़राब हो रही है। मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। पानी को गर्म करके पीना चाहिए। साफ़ - सफाई रखना चाहिए क्योंकि पानी के कारण ही मच्छर पैदा होते है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा से शम्भू प्रसाद , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि हर जगह पानी की समस्या हो रही है। सरकार की नल जल योजना के कारण लोगों को पानी मिला है। लेकिन कई जगह पानी का पाइप फटने के कारण पानी दूषित हो रहे है। लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। स्कूलों में भी जल की समस्या के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे है।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा से शम्भू प्रसाद , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि हर जगह बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है। कई बच्चे कुपोषण के कारण मर जाते है। प्रत्येक वार्ड और पंचायत नल जल योजना चलाई गई। सभी जगह का पाइप फट जाने के कारण लोग और बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर है। पाइप में नाली का गन्दा पानी नल में जाने लगा है।

यह कार्यक्रम बताता है कि कैसे अनियमित बारिश, सूखा और बाढ़ किसानों की आजीविका, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और समग्र जीवन गुणवत्ता को प्रभावित कर रहे हैं। यह श्रोताओं को अपने अनुभव साझा करने और समाधान सुझाने के लिए आमंत्रित करता है, जिससे जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक समर्थन को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान कुमारी से हुईं। मुस्कान कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है ताकि गरीबी को हटाया जा सके। शिक्षित होकर वह अपना विकास कर सकती है। महिलाओं को घरेलु कार्य भी करनी चाहिए और स्वरोजगार भी करना चाहिए । महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए पौष्टिक भोजन करना चाहिए। एक महिला से समाज मजबूत होता है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनमिका कुमारी से हुईं। अनमिका कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाएं शिक्षित होकर ही गरीबी के चक्र को तोड़ सकती हैं। शिक्षित होकर ही वे अपना विकास कर सकती हैं। महिलाओं कई तरह के काम कर सकती है। महिलाओं को जीवन में गरीबी का निवारण बिमारी को कम करके किया जा सकता है। महिलाओं को पौष्टिक भोजन करना चाहिए। एक परिवार की नीव एक महिला को ही माना जाता है। एक महिला से समाज मजबूत होता है।

पानी में आर्सेनिक, लोह तत्व और दूसरे घातक पदार्थों की मात्रा महिलाओं के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर कर रही है और फिर यही असर गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म या फिर कुपोषण के रूप में सामने आ रहा है. साथियों, हमें बताएं कि आपके परिवार में अगर कोई गर्भवति महिला या नवजात शिशु या फिर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें पीने का पानी देने से पहले किस प्रकार साफ करते हैं? अगर डॉक्टर कहते हैं कि बच्चों और महिलाओं को पीने का साफ पानी दें, तो आप उसकी व्यवस्था कैसे कर रहे हैं? क्या आंगनबाडी केन्द्र, एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपको साफ पानी का महत्व बताती हैं? और ये भी बताएं कि आप अपने घर में किस माध्यम से पानी लाते हैं यानि बोरवेल, चापाकल या कुएं और तालाबों से?

साथियों, आपके यहां पानी के प्रदूषण की जांच कैसे होती है? यानि क्या सरकार ने इसके लिए पंचायत या प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था की है? अगर आपके क्षेत्र में पानी प्रदूषित है तो प्रशासन ने स्थानीय जनता के लिए क्या किया? जैसे पाइप लाइन बिछाना, पानी साफ करने के लिए दवाओं का वितरण या फिर पानी के टैंकर की सुविधा दी गई? अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप कैसे पीने के पानी की सफाई करते हैं? क्या पानी उबालकर पी रहे हैं या फिर उसे साफ करने का कोई और तरीका है? पानी प्रदूषित होने से आपको और परिवार को किस किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं?