Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अपना घर का बजट बनाए छोटे बड़े सामान खरीदे उससे पैसे की बचत होते हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से सरिता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा ने बताया कि इन्होने "मेरी आवाज़ मेरी पहचान" सुनकर इनश्योरेंस के बारे में जानकारी लिया और बैंक जा कर खुद का इनश्योरेंस करवाया। इंशोरेंस करवाने के लिए इन्हें आधार कार्ड,पासबुक और मोबाईल नंबर की जरुरत पड़ी। साथ ही इनका सुझाव है कि सभी को इंश्योरेंस करवाना चाहिए। इंश्योरेंस करवाने से, दुर्घटना होने पर बाल - बच्चे एवं परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से स्वीटी रानी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से अर्चना देवी से साक्षात्कार लिया।अर्चना देवी ने बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर "आप का पैसा आप की ताकत" कार्यक्रम को सुना और बजट बनाने के बारे में जानकारी हासिल किया। इसके बाद इन्होने अपने घर का बजट बनाया और बजट के मुताबिक खर्चा किया। इन्होने पाया कि बजट बनाने से पैसों की बचत होती है और पैसा सही जगह खर्च होता है । इनका सुझाव है कि सभी को बजट बना कर खर्च करना चाहिए और पैसों की फिजूल खर्च को रोकना चाहिए।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अस्मिता कुमारी से बातचीत की। बातचीत में अस्मिता कुमारी ने बताया वे मोबाइल वाणी के नियमित श्रोता हैं। अस्मिता कुमारी का कहना है पहले लोग फ़िजूल खर्च समझ कर बिमा नहीं करवाते थे ,लेकिन मेरी आवाज़ मेरी पहचान कार्यक्रम में बिमा की जानकारी मिलने के बाद इन्होने अपना जीवन बिमा करवाया है। अस्मिता कुमारी ने बताया बिमा करवाने में उनको 436 रूपये और आधार कार्ड ,पासबुक का फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर लगा। साथ ही अस्मिता कुमारी ने बताया कि सभी को जीवन बिमा करवाना चाहिए क्यूंकि इससे बहुत लाभ मिलता है यह लाभ जीवन के साथ भी रहता है और जीवन के बाद भी रहता है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से स्वीटी रानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रीना देवी से साक्षात्कार लिया। रीना देवी ने बताया कि मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर "आप का पैसा आप की ताकत " कार्यक्रम को सुनकर इनको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में सुना और  12 रुपया का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवाया।कोई भी महिला या पुरुष अठारह से सत्तर साल के इस बीमा को करवा सकते हैं ।इस  बीमा में प्रावधान है कि बीमा धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख रुपए मिलेंगे और एक अंग विकलांग होने पर एक लाख रुपये सहायता राशि दिया जाता है । बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड,नॉमिनी का आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के मानिकपुर गांव से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू कुमार से बातचीत की। बातचीत में पप्पू कुमार ने बताया वे मोबाइल वाणी के नियमित श्रोता हैं। इन्होने मोबाईल वाणी पर मेरी आवाज़ मेरी पहचान कार्यक्रम सुना जिसे सुनने के बाद उन्हें फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी मिली। पप्पू कुमार ने बताया इन्होने आवेदन करने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज के साथ अपने फसल का फोटो दिया जिसके बाद इन्हे भारत सरकार द्वारा पैसे दे दिए गए। पप्पू कुमार ने इस तरह की जानकारी के लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद दिया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.