बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से निर्मला कुमारी ने घरेलु हिंसा के विषय पर उषा देवी से साक्षात्कार लिया। उषा देवी ने बताया वह मजदूरी करती है और उनका पति कोई काम नहीं करता और शराब पी कर उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है। वह अपनी कमाई का पैसा अपनी मर्जी से खर्च नहीं करती है। अगर बिना पति से पूछे खर्च करती है तो उनका पति मारपीट करता है। उनके 5 बेटी है और 2 बेटे है।

Transcript Unavailable.

बिहार रज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शोभा देवी ने आपका पैसा आपकी ताकत के विषय पर नीरू कुमारी से साक्षात्कार लिया। नीरू कुमारी ने बताया आपका पैसा आपकी ताकत से उन्हें बैंक लोन की जानकारी हुई। पहले गाँव में या परिवार में किसी से उधार लेते थे और पैसा समय पर नहीं भरने से बहुत परेशानी होती थी। किन्तु बैंक में क़िस्त में पैसा भर सकते है इसलिए लोन बैंक से लेना चाहिए और कही से नहीं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शोभा ने यू पी आई के विषय पर आकाश कुमार से साक्षात्कार लिया। आकाश कुमार ने बताया वह बाज़ार जाते है तो पैसा लेकर नहीं जाते है यू पी आई और फ़ोन पे के जरिये पैसो का लेन देन करते है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है बीमा की जानकारी उन्हें पहले थी किन्तु बीमा भी अलग अलग तरह का होता है और सभी चीजों का होता है यह उन्हें आपका पैसा आपकी ताकत से हुई जैसे फसल का बीमा,व्यवसाय का बीमा,स्वास्थ्य का बीमा आदि। इसलिए बीमा अवश्य करवाना चाहिए। कोई भी अनहोनी होने पर बुरे वक़्त में परिवार के लिए वह बीमा का पैसा काम आता है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा के पंचायत कछियावा से शोभा देवी ने एक दीदी का साक्षत्कार लिया जिसमे उन्होंने बताया कि वे सालाना जीवन बीमा पॉलिसी के तहत बीमा पॉलिसी कराई है जिसके तहत ये 4200 रूपया जमा करती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शोभा ने ए टी एम विषय पर श्रोता से साक्षात्कार लिया। श्रोता ने बताया वह ए टी एम का उपयोग करती है और अब फ़ोन पे का उपयोग करना भी सीखेंगी।

बिहारर राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शोभा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है ए टी एम लेने से बहुत सुविधा हो गयी है। बिना ए टी एम के फ़ोन पे ,गूगल पे नहीं चला सकते है। फ़ोन पे ,गूगल पे से पैसो का लेन देन बहुत आसान हो जाता है। सभी को यू पी आई का उपयोग करना सीखना चाहिए।