बिहार राज्य के नालंदा जिला कोयलामा प्रखंड से राधा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, छह महीने के बच्चो को आधा कटोरी खाना देना चाहिए।बच्चो को हरा साग, सब्जी मुलायम कर के देना चाहिए, फल भी खिलाना चाहिए इससे बच्चे का शारीरक विकाश होता है।बच्चे का आहार सही हो तो उसे बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।