बढ़ती जनसंख्या का जीवन के गुणवत्ता पर असर।

जनसंख्या वृद्धि की जानकारी ।

Transcript Unavailable.

भारत में पहली बार अग्रेजों की सरकार ने 1931 में में भी जातिगत जनगणना कराई थी और उसी के आधार पर आजतक जाती गत आरक्षण दिया जाता रहा है। आधुनिक आजाद भारत में समाजिक आर्थिक और जनसंख्या का पता लगाने के लिए अनेकों बार जनगणना तो होती रही है लेकिन जाति के आधार पर नागरिकों की गिनती आज तक नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु मतगणना  कार्य दिनांक 13 मई 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से मतगणना  की समाप्ति तक अपने नियत स्थलो पर सम्पन्न होगा। मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग संे सम्पन्न कराने हेतु हो रही  तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतो  मे बनाये  मतगणना स्थलो का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये

पिछड़ों दलितों को समान शिक्षा गरीबों को मुफ्त इलाज हो। देश में जब पशुओं की गणना की जा सकती है तो दलित पिछड़ों जनजाति की जातिगत गणना क्यों नहीं की जा सकती। जब चुनाव आता है तो पिछड़ों के नेता चुनाव में आते हैं तो बड़ी बड़ी बाते करते हैं जैसे ही चुनाव बीत जाता है और पिछड़ों दलितों को जरूरत पड़ने पर पता नहीं चलता है। सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना कराए जाने पर ही राजभर समाज को अपनी हिस्सेदारी मिल पाएगी। बुधवार को रसडा कार्यालय से सावधान यात्रा को लेकर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के सीधाघरघाट चावनपुर धरवार कला मरदह महेंगवा में जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मे जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग। बुधवार को दिन कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सावधान यात्रा पहुंचते ही सिधारघरघाट, चावनपुर धरवार कला मुरदह, बाजार महेंगवा सहित अन्य जगहों पर जोरदार कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओमप्रकाश राजभर स्वयं वाहन से निकलकर चलते हुए दिखाई दिए । महेंगव में जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राजभर अति पिछड़ों दलित अति पिछड़ा समाज को अब कोई गुमराह नहीं कर सकता । सभी अति पिछड़े सभी दलितों को सम्मान शिक्षा सम्मान अधिकार, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले, दलित पिछड़ी जाति के जातिगत जनगणना हो । इन मुद्दों पर जनता को जोड़ने के लिए वह पूरे प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह देश प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके इस आंदोलन और मुहिम से सरकारी दबाव में । अति दलित पिछड़े वर्ग के लोग इस सावधान यात्रा के प्रति मुखर होकर इन मुद्दों पर चलकर सफलता मिलेगी। भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि आज भीड़ साक्षी है जो पिछड़ों के लड़ाई लड़ने के लिए मजबूती प्रदान करेगी । यह सावधान यात्रा 26 सितंबर से चलकर आज 25 वें दिन गाजीपुर जनपद में पहुंचा।पार्टी की नीतियों पर चलकर विशाल सावधान यात्रा में भागीदारी ले ।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, अरुण राजभर, अच्छेलाल ,सालिक यादव ,संतोष यादव ,सिंहासन राम, उमरावती, शिव कुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे

उत्तरप्रदेश राज्य से कपिल देव राम ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गाजीपुर -बिरनो क्षेत्र में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा संचारी रोगों का सर्वेक्षण हो रहा है। आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा सुचारू रूप से घर-घर घूम घूम कर नाम, पता ,उम्र ,कार्य योग्यता तथा मोबाइल नंबर अपने रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। गजपतपुर में आँगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रभा देवी बताती हैं कि उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से संचारी रोगों के साथ-साथ अन्य लोगों का सर्वेक्षण हो रहा है ताकि पता चले कि कितने लोग प्रभावित हैं या अप्रभावित।

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती आज दूसरे दिन भी चल रही है जिसमें कोई अपने प्रतिद्वंदी साथी से आगे तो कोई पीछे की बढ़त बनाए हुए है जिसमें कक्ष संख्या 51 में चल रही हरदासपुर खुद की गिनती में प्रधानी में सबसे आगे करनी 159 पे बढ़त बनाई हुई हैं वहीं क्षेत्र पंचायत में अनार 118 पर बढ़त बनाया हुआ है ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें........

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में 01 अक्टूबर 2020,को मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)गाजीपुर ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कार्य दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 से 12 नवम्बर, 2020 तक करेंगें जिसके अन्तर्गत बी0एल0ओ0द्वारा घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित होने वाले नामों तथा नये मकानों/वर्तमान निर्वाचित नामावली में छुटे हुए मकानेां के नामों की जॉच ओर परिवध्रन/संशोधन /विलोपन का कार्य करेंगे ऐसे भारतीय नागरिक, जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के अन्तर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे है, दिनांक 01जनवरी, 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिये हो, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड)की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होगे, जनसामान्य को यह भी अवगत कराना है कि अपना एवं अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है अथवा नही, की बी0एल0ओ0 के माध्यम से जॉच करा ले। यदि दर्ज नहीं है तो अवश्य दर्ज करायें ओर इस हेतु घर पर पहुॅचने वाले बी0एल0ओ0 को वांछित सूचना दिये बिना कदापि वापस न करें विस्तृत जानकारी के लिए ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें........