पिछड़ों दलितों को समान शिक्षा गरीबों को मुफ्त इलाज हो। देश में जब पशुओं की गणना की जा सकती है तो दलित पिछड़ों जनजाति की जातिगत गणना क्यों नहीं की जा सकती। जब चुनाव आता है तो पिछड़ों के नेता चुनाव में आते हैं तो बड़ी बड़ी बाते करते हैं जैसे ही चुनाव बीत जाता है और पिछड़ों दलितों को जरूरत पड़ने पर पता नहीं चलता है। सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना कराए जाने पर ही राजभर समाज को अपनी हिस्सेदारी मिल पाएगी। बुधवार को रसडा कार्यालय से सावधान यात्रा को लेकर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के सीधाघरघाट चावनपुर धरवार कला मरदह महेंगवा में जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मे जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग। बुधवार को दिन कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सावधान यात्रा पहुंचते ही सिधारघरघाट, चावनपुर धरवार कला मुरदह, बाजार महेंगवा सहित अन्य जगहों पर जोरदार कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओमप्रकाश राजभर स्वयं वाहन से निकलकर चलते हुए दिखाई दिए । महेंगव में जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राजभर अति पिछड़ों दलित अति पिछड़ा समाज को अब कोई गुमराह नहीं कर सकता । सभी अति पिछड़े सभी दलितों को सम्मान शिक्षा सम्मान अधिकार, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले, दलित पिछड़ी जाति के जातिगत जनगणना हो । इन मुद्दों पर जनता को जोड़ने के लिए वह पूरे प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह देश प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके इस आंदोलन और मुहिम से सरकारी दबाव में । अति दलित पिछड़े वर्ग के लोग इस सावधान यात्रा के प्रति मुखर होकर इन मुद्दों पर चलकर सफलता मिलेगी। भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि आज भीड़ साक्षी है जो पिछड़ों के लड़ाई लड़ने के लिए मजबूती प्रदान करेगी । यह सावधान यात्रा 26 सितंबर से चलकर आज 25 वें दिन गाजीपुर जनपद में पहुंचा।पार्टी की नीतियों पर चलकर विशाल सावधान यात्रा में भागीदारी ले ।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, अरुण राजभर, अच्छेलाल ,सालिक यादव ,संतोष यादव ,सिंहासन राम, उमरावती, शिव कुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे