उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में 01 अक्टूबर 2020,को मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)गाजीपुर ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कार्य दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 से 12 नवम्बर, 2020 तक करेंगें जिसके अन्तर्गत बी0एल0ओ0द्वारा घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित होने वाले नामों तथा नये मकानों/वर्तमान निर्वाचित नामावली में छुटे हुए मकानेां के नामों की जॉच ओर परिवध्रन/संशोधन /विलोपन का कार्य करेंगे ऐसे भारतीय नागरिक, जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के अन्तर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे है, दिनांक 01जनवरी, 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिये हो, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड)की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होगे, जनसामान्य को यह भी अवगत कराना है कि अपना एवं अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है अथवा नही, की बी0एल0ओ0 के माध्यम से जॉच करा ले। यदि दर्ज नहीं है तो अवश्य दर्ज करायें ओर इस हेतु घर पर पहुॅचने वाले बी0एल0ओ0 को वांछित सूचना दिये बिना कदापि वापस न करें विस्तृत जानकारी के लिए ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें........