उदीयमान सूर्य (उगते सूरज) को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। जमुई जिला समेत पूरे इलाके में लोक आस्था का महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को तड़के चार बजे से ही जगह-जगह बनाए गए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगे। छठ घाटों पर व्रतियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भास्कर की उपासना की जमुई शहर से सटे बहने वाली किऊल नदी के तट पर स्थित खैरमा घाट, सतगामा, बिहारी, कल्याणपुर, त्रिपुरारी घाट, गिद्धौर रतनपुर सहित अन्य छठ घाटों पर , उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में व्रती और श्रद्धालु नजर आए। वहीं विभिन्न तालाबों और जिला के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए छठ घाटों पर भी व्रतियों की बड़ी तादाद नजर आई। कई छठ व्रतियों ने अपने घर के छत पर ही अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सम्पूर्ण जिला में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ व्रतियों ने पवित्र नदी, तालाब, पोखर आदि जल श्रोतों में डुबकी लगाकर बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन किया और उन्हें अर्घ्य अर्पित कर मनोकामना पूरा करने का वर मांगा।
लोकआस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। इस दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। जमुई जिला में छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर प्रचलित परंपराओं के मुताबिक डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दरम्यान विभिन्न जल श्रोतों पर स्थित छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। जमुई शहर से सटे बहने वाली किऊल नदी के तट पर स्थित खैरमा घाट, सतगामा, बिहारी, कल्याणपुर, त्रिपुरारी घाट, गिद्धौर रतनपुर सहित अन्य छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में व्रती और श्रद्धालु नजर आए। वहीं विभिन्न तालाबों और जिला के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए छठ घाटों पर भी व्रतियों की बड़ी तादाद नजर आई। कई छठ व्रतियों ने अपने घर के छत पर ही अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सम्पूर्ण जिला में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ व्रतियों ने पवित्र नदी, तालाब, पोखर आदि जल श्रोतों में डुबकी लगाकर बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन किया और उन्हें अर्घ्य अर्पित कर मनोकामना पूरा करने का वर मांगा।
छठ पूजा को लेकर जमुई जिले भर में में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। गांव-गांव में व्रतियों द्वारा तैयारी जोरों पर है। शनिवार को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ मार्केट में उमड़ पड़ी। लोगों ने पूजा में उपयोग होने वाले सूप, दउरा, फल, गन्ना, नारियल, अदरक और अन्य सामग्रियों की खरीदारी की। बाजार में सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार देखी गयी
लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। रविवार को खरना है। चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने गंगा सहित प्रमुख नदियों में स्नान और भगवान भास्कर की पूजा की। व्रतियों ने स्नान के बाद कद्दू, अरवा चावल, चना दाल, आंवले की चटनी आदि से बना प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लिया। रविवार को खरना के लिए मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी के जलावन से अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर, रोटी आदि का प्रसाद तैयार करेंगे।
जमुई जिले भर में आज सोमवार को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
छतरपुर गांव में गुरुवार को एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यमुना यादव के 45 वर्षीय पुत्र मनोज यादव घर में बिजली की गड़बड़ी ठीक कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव का है।
गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हांल्ट पर गुरुवार को स्थानीय रेल यात्रियों एवं ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की। इस अवसर पर धरना में पहुंचे कुमार चंद्रदेव ने कहा कि पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस एवं सियालदह सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक स्टेशन हॉल्ट पर पूर्ववत किया जाय, ताकि इस इलाके के हजारों रेल यात्रियों को बड़ी संख्या में रेल आवागमन को ले सुलभ यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने जब तक तीनों ट्रेन का ठहराव नहीं होगा तब तक धरना अनशन जारी रखने की बात कही है। अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों राहगीरों एवं रेल यात्रियों ने कहा कि इस स्टेशन हॉल्ट से रेल विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा रेल परिचालन करने से होता रहा है। लेकिन रेल विभाग द्वारा उक्त ट्रेन के परिचालन को चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर नही होने से इस ईलाके की एक बड़ी आबादी को घोर कठिनाइयों का सामना यहां करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने धरना कार्यक्रम के मौके पर जमुई सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी चौरा हॉल्ट पर उक्त ट्रेन के ठहराव कराने की मांग की। इस मौके पर कुमार चंद्रदेव, राजेश कुमार सिंन्हा, अशोक मंडल, दिलीप कुमार, महेंद्र मंडल, जयदेव मंडल, श्यामदेव रावत, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार पासवान, राम भजन यादव, मनोज ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर संबंधित ट्रेन के ठहराव की मांग दोहराई है।
