बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से निकिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मौसम परिवर्तन का सीधा प्रभाव मनुष्य एवं जीव-जंतु पर पड़ रहा है। छोटे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बड़े युवक तक बमार पड़ रहे है ,जबकि मवेशियों में खास किस्म की बीमारी जन्म ले रही है। मौसम का सीधा प्रभाव रबी फसल गेहूं पर पड़ रहा है। गेहूं का पौधा विकसित नहीं हो पा रहा है। सिंचाई के लिए गेहूं को उचित मात्रा में पानी भी नहीं मिल रहा है क्यूंकि जल का स्तर धीरे धीरे निचे जा रहा है और इसका सीधा प्रभाव पीने के पानी पर पड़ रहा है। मवेशियों को भी पीने के लिए पानी को तरसना पड़ रहा है क्यूंकि नदी तालाब आदि सुख गए है। किसान समझ नहीं पा रहे है कि खेती की स्थिति इतनी खराब क्यों हो रही है ,जबकि सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है परन्तु इसका लाभ किसानों तक नहीं पहुँच रहा है।