बिहार राज्य के जमुई जिला के से निकिता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर पशु,पक्षी एवं मानव पर पड़ रहा है। कभी ठंड अधिक पड़ता है तो कभी गर्मी अधिक होती है। कहीं बारिश तो कहीं सूखा पड़ता है। पानी के की कमी से पेड़ सुख रहे हैं। बारिश नही होने से फसल प्रभावित हो रहे हैं। वहीं अधिक बारिश होने से घर,सड़क इत्यादि बर्बाद हो जाते हैं