पुराना गांव गढ़ी मांडू में पढ़ने वाले बच्चों को पुलिस नहीं पढ़ने देती जब शिक्षा का अधिकार सबको हैं फिर यै अत्याचार को कोन बढ़ावा दे रहा है ओर किसके आदेश पर इस को रोका जाता है

हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस.एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि अस्पताल के कर्मियों व डॉक्टरों को फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया गया

कासिन विहार में फैक्टशाला मीडिया लिटरेसी की ट्रेनिंग सुल्तान अहमद के ज़रिये हुई। नसीर अहमद ने प्रशिक्षण शाला में हिस्सा लिया और जो भी जानकारी मिली ,उससे जीवन बेहतर करने में मददगार साबित होगा। फ़र्ज़ी मैसेज की जानकारी मिली

मानेसर से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मज़दूर से बात कर रहें हैं, इनका कहना है कि, ये पिछले पांच साल से मज़दूर चौक से काम करते हैं तथा गरीब होने के कारण ये कोई प्रशिक्षण नहीं ले पाए जिस कारण ये कम्पनियोँ में सीधे काम नहीं कर प ते है।

दिल्ली एनसीआर के सोनिया विहार में साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मीणा बता रही है कि उन्हें फैक्ट शाला की तरफ से अनेक जानकारी मिली है। आगे बता रही है कि हम सभी को अफवाहों से बचकर रहना चाहिए तथा किसी भी झूठी खबर पर एक दम से भरोसा नहीं करनी चाहिए तबतक जबतक उसकी पुष्टि न की गई हो। कहती है कि उन्हें आधी जानकारी थी और आधी जानकारी फैक्ट शाला के माध्यम से मिला है

दिल्ली सोनिया बिहार से चिंकी गौतम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र में सुल्तान सर ने फैक्टशाला की काफी जानकारी साझा की और लोगों को ट्रेनिंग भी दिया।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद के लोनी से संवाददाता सुल्तान अहमद की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद शौकीन से हुई। मोहम्मद शौकीन ने बताया कि उन्हें फैक्टशाला का कार्यक्रम अच्छा लगा। कार्यशाला में बहुत सी बातें बताई गई। दिनेश कुमार ने बताया कि फेक न्यूज़ जो आजकल प्रचलन में है ,इससे लोगों में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग बिन सोचे ही आगे फॉरवर्ड कर देते है। जो भी ख़बर रहता है ,उसे सोच समझ कर ही आगे फॉरवर्ड करना चाहिए। आज के कार्यशाला में जितने भी जानकारी मिली ,उसमें बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है। ऑडियो पर क्लिक कर सुने पूरी साक्षात्कार..

समाज के हर नागरिक को जागरूक करने की दिशा में उठाया गया एक पहल, फॅक्टशाला काफी अहम है, इसका आयोजन हर वार्ड में होना चाहिए।

Transcript Unavailable.

ग्रामवाणी के दिल्ली क्षेत्र के वालंटियर्स को ग्रामवाणी के डायरेक्टर श्री सुल्तान अहमद जी द्वारा गलत खबरें से आगाह किया गया साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में गलत खबरों से बचने के विभिन्न प्रकार के तरीकों को विस्तार से समझाया गया।