दिल्ली एनसीआर के मानेसर से मनीष की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से विवेक से हुई। विवेक बताते है कि उन्होंने कोरोना टीका का पहला डोज़ लगवा लिए थे। लेकिन वो अफवाहों के डर से दूसरा डोज़ नहीं लगवा रहे थे। लेकिन बाद में श्रमिक वाणी का वेरिफाइड कार्यक्रम सुन कर जागरूक हुए और कोरोना टीका का दूसरा डोज़ लगवा लिए है। टीका लेने के बाद उन्हें कोई समस्या नहीं हुई।

उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि वेरीफाइड कार्यक्रम सुनकर लोग जागरूक हुए है और टीका लगवाए है। कई लोगों ने बताया कि वो लोग पहले टीका लेने से डरते थे लेकिन वेरिफाइड कार्यक्रम से जागरूक हुए और कोरोना का टीका ले लिया है।

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से मनीष कुमार पांडेय की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से संतोष कुमार से हुई। संतोष बताते है कि अफवाहों के कारण इन्होने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था। जब से वेरिफाइड कार्यक्रम सुना ,तब से इनमे टीका को लेकर जागरूकता आई। अब इन्होने कोरोना टीका का बूस्टर डोज़ ले लिया है

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से मनीष की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से अंकित से हुई। अंकित कहते है कि वो अफवाहों के कारण कोरोना का टीका लेने से डर रहे है । फिर इन्होने श्रमिक वाणी में चल रहे वेरिफाइड कार्यक्रम सुना और इनकी जागरूकता बढ़ी। इन्होने कोरोना का टीका लिया है। ये कहते है कि सभी लोग टीका ज़रूर ले लें क्योंकि कोरोना का बीमारी बढ़ रहा है

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से मनीष कुमार पांडेय ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि कई लोग वेरिफाइड कार्यक्रम सुन कर कोरोना का टीका ले चुके है। अब कोई भी अफवाहों के जाल में वे लोग नहीं फँसे है ,सभी बूस्टर डोज़ ले लिए है। साथ ही कोरोना नियमों का पालन भी करते है

उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप को श्रमिक वाणी के माध्यम से पाटनपुर के निवासी श्याम बाबू बताते है कि वो श्रमिक वाणी के कार्यक्रम वेरीफाइड सुनकर जागरूक हुए है और कोरोना टीका के दोनों डोज़ ले चुके है। उन्होंने टीका को लेकर कई अफवाहें सुनी जिसके बाद से वो श्रमिक वाणी सुनते रहे और अपने डर को दूर किया

उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि वेरीफाइड सुनकर लोग जागरूक हुए है और टीका लगवाए है। साथ ही टीका से जुड़े अफवाहों को पहचान कर अपनी सोच बदले है

दिल्ली से यूनुस खान श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, अफवाह के डर से श्रोता कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे थे। लेकिन हमरे संवाददाता द्वारा इन्हे जानकारी दिया गया की कोरोना का टीका हमरे लिए बिलकुल सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद हमे किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होती है, इसलिए टीका सभी को लगवाना चाहिए

दिल्ली के मानेसर से मनीष कुमार ने श्रमिक वाणी के माध्यम से श्याम सिंह से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्याम सिंह ने बताया की लोगो के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा था की कोरोना का टीका लगवान के बाद स्वास्थय सम्बंधित समस्या हो सकता है। लेकिन श्रमिक वाणी कार्यक्रम सुनने में बाद इन्होने कोरोना का टीका लगवा लिया है।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के खजुरी ख़ास से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद वसीम से हुई। वसीम बताते हैं कि, इन्हे श्रमिक वाणी के कार्यक्रम सुनना बहुत अच्छा लगता है। श्रमिक वाणी पर चल रहा कार्यक्रम वेरफाइड को सुन और जागरूक होकर इन्होने कोरोना का बूस्टर डोज़ लगवा लिया है।जिसके लिए वे श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है