हरियाणा के ए.सी. नगर से गायत्री श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें अस्पताल में दवाइयाँ नहीं मिलती है
उत्तर प्रदेश राज्य के फरीदाबाद जिला के एसी नगर से राजवीरी देवी श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही है कि चोट लग जाने के बाद भी अस्पताल में दवाई नहीं देते है। खांसी की भी दवाई नहीं देते, बाहर से लेने के लिए बोला जाता है। ईएसआईसी के पैसे काटते , तो बाहर से देवी क्यों ले ? और दवाई पूरी भी नहीं देते है
दिल्ली राज्य के फरीदाबाद के एसी नगर से श्रमिक वाणी के माध्यम से सिमा बता रही हैं वे इएसआई में दवा लेने जाती हैं तो कुछ दवाई मिलती है कुछ बाहर से मिलते हैं
श्रमिक वाणी के माध्यम से प्रीति बता रही हैं इएसआई में पूरी दवाएं नहीं मिलती उन्हें बाहर से लेनी पड़ती हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के फरीदाबाद जिला के एसी नगर से श्रमिक वाणी के माध्यम से मानवती बता रही हैं उनके बच्चेदानी में परेशानी है लेकिन इएसआई वाले गौर नहीं करते बिलकुल भी साल डेढ़ साल से परेशान है वहां कोई दवा नहीं दिया जाता है
श्रमिक वाणी के माध्यम से कल्पना बता रही हैं उन्हें सारी दवाइयां नहीं मिलती कुछ दवाइयाँ इएसआई के बाहर से लेनी पड़ती हैं
श्रमिक वाणी के माध्यम से सपना ने बताया कि उन्हें इ एस आई में इलाज करवाने जाते हैं वहां उनकी दो तीन दिन की छुट्टी रहती है जिसका पैसा उन्हें कम्पनी द्वारा नहीं मिलता है
श्रमिक वाणी के माध्यम से रोशनी बता रहे हैं उन्होंने इएसआई में अपने भाई का इलाज करवाया था। वहां वे लापरवाही करते हैं इलाज में टाइम टू टाइम इलाज करने मे सहायता करें।
मीलाड कॉलोनी से रवि बता रहे हैं कि वे एक नंबर इएसआई में गए थे। वहां पर उन्हें कुछ दवाईयाँ मिली थी, साथ ही चेकउप करने के लिए कहा गया था। वहां पर भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें डेट आगे बढ़ा कर दिया गया था। अब उन्हें दिक्कत हो रही है। पेट ,गुर्दे और यकृत में सूजन हो रही है साथ ही कई सारी शारीरिक समस्याएं भी आ रही हैं।
एपी नगरसे रितेश में मोबाइल बवानी के माध्यम से बतया कि दवाई लेने जाते हैं तो आधी दवाएं मिलती है।