राजधानी दिल्ली के लोनी क्षेत्र से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनेश कुमार और उनके साथ क्षेत्र के अतुल कुमार जी जिनसे उन्होंने बातचीत किये और इस बातचीत के दौरान अतुल जी ने बताया की उनके क्षेत्र में सारे क्षेत्र के कूड़े को लाकर अधिकारीयों के द्वारा कहे जाने के बाद डाल दिया जाता है ।जिस कारण उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लोग घर से निकलने से भी कतर रहे हैं । क्योंकि कूड़े के गल जाने से मछर अधिक बढ़ गए है।जिस कारण गंभीर बिमारियों का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुर क्षेत्र के आधे से ज्यादा लोग मछर के प्रकोप से बीमार पड़े हुए है। निगम के लोग भी इस क्षेत्र में साफ करने कम गन्दगी फैलाने ज्यादा आते है।उन्होंने बताया की क्षेत्र के लोगो के द्वारा इस विषय पर पत्र भी लिख कर दिया गया है ,परन्तु निगम और प्रशासन उनकी समस्याओं को लेकर कोई गंभीर नहीं है।

मध्यप्रदेश राज्य के रेवा जिला से राज कुमार जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वे और उनके दोस्त पेपर के विज्ञापन के माध्यम से सूरत काम करने के लिए अपने जिला से बाहर एक निजी कंपनी में गये।परन्तु कंपनी में काम करने के दौरान उनके दोस्त की उंगली काट गई इस बात की जानकारी कमपनी प्रबंधन को दी तो कपनी प्रबंधन ने उनके दोस्त को दवा देकर छोड़ दिया दिया साथ ही उनके दोस्त को कुछ भी सहयता नहीं दिया।

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम के आया नगर से राम करण ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यह पीस रेट के हिसाब से ठेकेदार द्वारा काम करते थे। लेकिन ठेकेदार द्वारा इन पर बार-बार दबाब बनाया जाता था। कुछ भी बाते कहने पर ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि तुम्हे किसी भी ठेकेदार के पास काम नहीं करने दिया जाएगा। इनकी तरह कई अन्य मज़दूरों का भी दूसरे ठेकेदारों के द्वारा शोषण किया जाता है।

बिहार राज्य से तिलक तांती साझा मंच के माध्यम से यह कहते हैं कि महिलाओं का हड़ताल करना सही है उनके वेतन में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए क्योंकि आज महज दस हजार में परिवार को चलाना आसान नहीं है। इस पर सरकार को दिन देनी चाहिए।

राजधानी दिल्ली के आया नगर से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। उन्हें कमपनी के द्वारा कई महीनो से वेतन नहीं दिया गया था। उन्होंने इस बात की शिकायत थाना में कर दिया। जब कंपनी पर दबव पड़ा तो उन्होंने पुलिस वालो को घुस देकर केस को दबा दिया। और उनके वेतन को अभी तक नहीं दिया है।अतः उन्होंने साझा मंच मोबाइल वाणी से गुजारिश किया है कि उनकी इस विषय में मदद करें।

बिहार राज्य के सरसा से पुलानन्द कुमार साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले गरीब मजदूरों का नाम नहीं जोड़ा जाता है केवल पैसे वाले दबंग मजदूरों का ही नाम जोड़ा जाता है।मजबूरन गरीब मजदुर दिल्ली,पंजाब जा कर काम करते हैं।सरकार कई सारी योजना तो चलाती है लेकिन किसी भी योजना का लाभ मजदूरों को नहीं मिल पाता है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य से धर्मेंद्र कुमार साझा मंच को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि साझा मंच मजदूरों के लिए बहुत अच्छा माध्यम है जिसके जरिए मजदुर अपनी बात को रख सकते हैं। सभी मजदूरों को अपने काम को पुरे लग्न और विश्वास के साथ करनी चाहिए।

सुजीत कुमार जी पटना से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें साझा मंच मोबाईल वाणी का कार्यकर्म बहुत अच्छा लग रहा है इसे इसी तरह चलाते रहे।