बिहार से रवि साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि बिहार के मधुबन में 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में कई जगहों से लोग आते हैं

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जब मुखिया बनने के लिए एलक्शन होता है उस समाये सभी प्रत्याशी एक ही बात कहते है कि गाँव का विकास करेंगे परन्तु मुखिया बन जाने के बाद कोई ड़याँ नहीं देता है और गांव के लोगों को दिकत्तों का सामना करना पड़ता है

बिहार राज्य से सुबोध साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो गांव के विकास के लिए हमेशा काम करे। साथ ही कह रहे है कि उनके गांव में रास्ता,नाली का कोई सही प्रबंध नहीं है तथा उन्हें अब एक ऐसे मुखिया का चयन करना है जो इन सभी कार्यों को पूरा करे ।

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गांव से मुखिया के लिए 12 प्रत्याशी खड़े हो रहे है। साथ ही कह रहे है कि वैसे व्यक्ति भी खड़े हो रहे है जिनको मुखिया के कार्यों के बारे कुछ भी पता नहीं है

बिहार से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण राम भजन से मुखिया चुनाव के विषय में चर्चा कर रहे हैं। राम भजन ने बताया कि उनके गाँव के मुखिया खुद पर ही ध्यान देते हैं बाकि चीज़ों पर ध्यान नहीं देते । गाँव में बिजली ,पानी,नाली ,पक्की सड़क की सुचारु व्यवस्था नहीं है।

बिहार से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार में मौसम ख़राब है। जो भी फ़सलों को काट कर खेत में रखा गया है इस को लेकर किसान चिंतित है।

बिहार राज्य से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अचानक बिजली के आने से ट्रांसफार्मर से आग निकला जिस कारण मधुबन गोट ग्राम के चाँद टोला के एक निवासी के घर में आग लग गई। बुजुर्ग को हल्की चोटे आई ,पशु की मौत हुई और अनाज का नुकसान हुआ । सूझबूझता से ज़ल्दी आग पर क़ाबू पा लिया गया।

बिहार से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई सही से नहीं होती है। जिस कारण कोई विद्यार्थी स्कूल जाने नहीं चाहता है।

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गांव के सरकारी स्कूल में पढाई नहीं कराया जा रहा है। साथ ही बता रहे है कि बच्चे स्कूल में भागते दौड़ते रहते है जिसपर शिक्षकों का कोई ध्यान नहीं है

बिहार से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि होली की तैयारी त्यौहार आने के कई दिन पहले से की जाती है। लोगों में उत्साह रहता है होली के त्यौहार को लेकर। लेकिन अभी जो लॉक डाउन होने की बात कही जा रही है ,इससे लोगों में निराशा न छा जाए