बिहार से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार सरकार द्वारा गरीब किसानों को 2000 रूपए और मजदूरों को दो महीने का निशुल्क राशन वितरण किया गया

बिहार से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो बिहार के रेलवे स्टेशन में है और ट्रेन का इंतज़ार कर रहे है। उन्होंने इस बीच पाया कि स्टेशन में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है,इससे यात्री काफ़ी परेशान है । ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

बिहार से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार में बस सेवा बहुत ही सीमित मात्रा में है। यात्री आराम से सुरक्षित रूप से बसों में सफ़र कर रहे है। ट्रेनों का परिचालन भी उचित मात्रा में है। साथ ही सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है और पुलिस भी तैनात दिखी

हमारे शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछले साल के लॉक डाउन की कड़ाई की अपेक्षा इस वर्ष की लॉक डाउन में कड़ाई कम है। इस साल तेज़ गति से बीमारी फ़ैल रहा था बावज़ूद इसके लॉक डाउन में ढ़िलाई दी गई। कंपनी में काम अभी भी चल रही है भले ही श्रमिक कम है। इसलिए लोग इससे घबराए नहीं। सतर्कता के साथ अपने अपने कामों में लगे रहे

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि देश के किसान तथा मजदूर बहुत क्यूंकि उन्हें सरकार द्वारा मदद मिली है। साथ ही रवि देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद कर रहे हैं

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में लॉक डाउन के समय दूकान खुलने का समाये बदल कर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक का रखा गया हैं

बिहार से जितेन कहते है कि वो दिहाड़ी का काम करते है जो अभी मिल नहीं रहा है। खाने के लिए पैसे नहीं है

बिहार से कंचन ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे आईएमटी मानेसर में रहती है और लॉक डाउन के कारण खाने पीने की बहुत दिक्क्त हो रही है।

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि लॉक डाउन की वजह से रोज़गार बंद हो गया है। जिस कारण काफी मजदूर अपने अपने राज्य वापस लौट रहे है। साथ ही कह रहे है कि प्रवासियों के लिए प्रशासन द्वारा कोई सुलभ व्यवस्था नहीं है

बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ईद पर्व की ढेरो बद्धियाँ दे रहे है साथ ही कह रहे है कि लोग यदि कोरोना महामारी से बचना चाहते है तो पर्व पे एक दुसरे इंसान से दो गज्ज की दूरी बनाये रखें