Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य से आकाश यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यदि श्रमिक भाई त्यौहार के समय यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें अपने सामानों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य बनारस से प्रकाश साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, ये और इनकी माँ दृष्टिहीन हैं. राशन कार्ड कोटेदार नहीं बनवा रहा है, इस कार्ड को बनवाने के लिए क्या करना होगा। इनका पेंशन भी नहीं मिल रहा है.

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला के विष्णुपुरा जाल्हूपुर से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है सावन का महीना आने वाला है। इस बीच कावरियां बाबा धाम जाएँगे और आराधना करेंगे। इस बीच कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरते और त्यौहार अच्छे से मनाए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से प्रकाश मिश्रा वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या दूसरा टिका लगवाने का अंतराल 4-8 सही है या 12-16 सप्ताह में लगवाना सही है?

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से अभिषेक ने से बताया कि हमें कोरोना के गाइडलाइनों का पालन करना चाहिए ताकि कोरोना को कब में लाया जा सके। कोरोना को नियंत्रण करने के लिए जो लॉक डाउन लगाया गया है उसे सभी के लिए लागु किया जाना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से संगम कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वाराणसी स्थित दृष्टिबाधितों का विद्यालय बंद हो जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई छूट गई है। एक दृष्टिबाधित छात्र राजेश से बातचीत हुई ,उन्होंने बताया कि बिना नोटिस ज़ारी किए विद्यालय बंद हुआ और सरकार भी कुछ समाधान नहीं कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से हर्ष मिश्रा,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी वाणी का नंबर जानना चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते है कि हमारी वाणी का निशुल्क नंबर है 926-634-4222 .आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।  
Download | Get Embed Code

Jan. 3, 2021, 8:58 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से हमारे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्तरप्रदेश मोबाइल वाणी का नंबर जानना चाहते है।

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि गाज़ीपुर मोबाइल वाणी का नंबर है :9266300111
Download | Get Embed Code

Nov. 28, 2020, 1:59 p.m. | Tags: int-PAJ