Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर जिला के हरगाँव थाना के मुंतजपुर ग्राम से निगम कुमार यादव श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, कोरोना के मामले बढ़ रहे है इसलिए सभी लोगो अपने घर में साफ़ सफाई रखे। लोगो से उचित दुरी बना कर रहे,हमेशा मास्क का इस्तेमाल करे और हाथो को साबुन या सैनिटाइज़र से साफ़ करे

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से संवाददाता शमशेर ने श्रमिक वाणी के माध्यम से निगम से बातचीत किया। बातचीत के दौरान निगम ने बताया की , इन्होने ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद इन्हे कोई समस्या नहीं हुई ये लोगो मास्क लगाने के बारे में जानकारी देते है, समय समय पर हाथो को साबुन या सैनिटाइज़र से साफ़ करना चाहिए। हमे हमेशा साफ़ सफाई रखना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से संवाददाता शमशेर ने श्रमिक वाणी के माध्यम से काजल से बातचीत किया। बातचीत के दौरान काजल ने बताया की कोरोना से बचने के लिए साबुन या सैनिटाइज़र से अपने हाथो को साफ़ करती है

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से शमशेर ,श्रमिक वाणी के माध्यम से सोफ़िया से बात कर रहे है। सोफिया बताती है कि कोरोना से बचने के लिए वो सैनिटाइज़र व मास्क का उपयोग करती है

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से संवाददाता शमशेर ने श्रमिक वाणी के माध्यम से सानिया से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रागिनी ने बताया की ये कोरोना से बचने के लिएये मास्क का इस्तेमाल करती है। अपने हाथो को समय समय पर सैनिटाइज़र से साफ़ करती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से संवाददाता शमशेर को श्रमिक वाणी के माध्यम से अनीश ने बताया की, इन्होने कोरोना का टीका भी लगवा लिया है। कोरोना से बचने के लिए मुँह को मास्क से ढक लेना चाहिए, सभी लोगो कोरोना का टीका जरूर लगवाए। ये टीका हमारे बिलकुल सुरक्षित है

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से शमशेर की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से काज़ल से हुई। काजल कहती है कि कोरोना फ़ैल रहा है ,इससे बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना चाहिए ,सफ़ाई भी रखनी चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से शमशेर की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से यहुरा से हुई। यहुरा बताती है कि उनका ई श्रम कार्ड बनवाए हुए पाँच महीना हो गया है लेकिन उसके तहत राशि नहीं मिल रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से शमशेर ,श्रमिक वाणी के माध्यम से यहुरा से बात कर रहे है। यहुरा बताती है कि कम पेंशन मिलने से खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है