उत्तरप्रदेश राज्य के आगरा ज़िला से प्रदीप कुमार ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि आसपास सफ़ाई रखे ,पानी जमने न दें ताकि इससे मच्छर न पनपे। मच्छर के काटने से ही मलेरिया जैसे बीमारी होती है। साथ ही तबियत ख़राब होने पर चिकित्सक की सलाह लें
हमीरपुर से तेज परताप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, एक किसान का कहना है की उन्हें जानकारी नहीं थी की कोरोना वैक्सीन आ चुका है। इसी लिए वः अभी तक अपने बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं करवाए हैं।तो वे अपने बच्चे को वैक्सीन लगवाएंगे।
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश से गणेश यादव श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, राजस्थान में एक बच्चा बैटरी से खेल रहा था इसी खेलने के कर्म में बैटरी के फटने से उस बच्चा की हाथ में चोट आई। और उस बच्चे की हथेली को काट कर अलग करना पड़ा
मुहम्मद जाबिर, राज्य उत्तरप्रदेश गाज़ीपुर से मैं बात कर रहा हूँ. ये एक देश एक राशन कार्ड के विशेष हम लोगों को जानकारियां तो मिल चुकीं हैं, विकलांग पेंशन पे मिल रही है. मगर दिल्ली लाडली योजना के बारे में हमें पूर्ण रूप से अवगत जाए. और इस योजना के लिए क्या हम लोग भी पात्र हैं? इसका फॉर्म कैसे अप्लाई कर सकते हैं? इसका पूर्ण रूप से हमें तरीक़ा और जानकारी से अवगत कराएं। ये उत्तरप्रदेशयोँ के लिए है या नहीं ये भी हम लोगों को जानकारी दें.
उत्तरप्रदेश राज्य के आगरा ज़िला से साहिल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बाहर में शौच करने से बचना चाहिए। बाहर शौच करने से बीमारी फ़ैलती है
उत्तरप्रदेश राज्य के आगरा ज़िला से साहिल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दीपावली की सभी को शुभकामनाएँ। इस कोरोना काल में दीपावली में लोग बाहर नहीं निकले होंगे। कोरोना से सुरक्षित रहे ,मास्क लगा कर रखे
उत्तर प्रदेश से आकाश यादो, साझामंच के माध्यम से, श्रोताओं को स्वतंत्रतादिवस की बधाई दे रहें हैं
आगरा से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए हमें घरों में ही रहना चाहिए। मास्क और दो गज की दुरी बनाना भी जरूरी है
Transcript Unavailable.